दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

OMG! रणवीर-दीपिका ने खरीदा इतने करोड़ का आलीशान घर, इस सुपरस्टार के बनेंगे पड़ोसी - बॉलीवुड न्यूज टुडे

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मुंबई के पॉश इलाके में 119 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा है. एक्टर ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को 7.13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी पेमेंट की है.

etv bharat
रणवीर दीपिका ने खरीदा आलीशान घर

By

Published : Jul 11, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 12:59 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक दीपिका-रणवीर ने मुंबई में आलीशान घर खरीदा है. कपल ने मुंबई के बांद्रा के पॉश इलाके में स्थित टॉवर ‘सागर रेशम’ में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपये हैं. इस घर की खास बात है कि टावर सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बंगले के बीच में स्थित है. यह कपल अब इन सुपरस्टार के पड़ोसी भी बन गए हैं.

बता दें कि रणवीर-दीपिका का अपार्टमेंट 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल पर स्थित है. इसका कुल कारपेट एरिया 11,268 वर्ग फीट है, इसके साथ ही 1,300 वर्ग फीट का एक्सक्लूसिव टेरेस भी है. रणवीर और दीपिका के घर से समुद्र का शानदार और खूबसूरत नजारा दिखता है. जानकारी के अनुसार एक्टर ने 'ओह फाइव ओह मीडिया वर्क्स एलएलपी' फर्म के माध्यम से खरीदा है.

एक्टर ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को 7.13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी पेमेंट की है. वहीं, बात वर्कफ्रंट की करें तो एक्टर को पिछली बार 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था. एक्टर अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' और करण जौहर की 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें- एक्शन हीरो विद्युत जामवाल बोले- आसान नहीं होता टाइपकास्ट होना

Last Updated : Jul 11, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details