दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: रणदीप हुड्डा Black तो Lin ने पहनी Red Shimmer साड़ी, न्यूली वेड कपल के वेडिंग रिसेप्शन में इन सितारों ने लगाया चार-चांद - रणदीप लिन वेडिंग रिसेप्शन वीडियो

Randeep Lin Wedding Reception: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने सोमवार को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. पार्टी ने ब्लैक एंड रेड थीम वाले वेडिंग ड्रेस में न्यूली वेड कपल ने पूरी महफिल लूट ली. देखें कपल के रिसेप्शन की झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 9:40 PM IST

मुंबई: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को इम्फाल में मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी की. न्यूलीवेड कपल ने आज, 11 दिसंबर को मुंबई में अपने दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के लिए शादी का रिसेप्शन होस्ट किया. इस मौके पर जहां रणदीप ने ऑल-ब्लैक अवतार अपनाया, वहीं उनकी पत्नी ने रेड कलर के वेडिंग ड्रेस को चुना.कपल के रिसप्शेन में उनके पेरेंट्स, तमन्ना बाटिया, उर्वशी रौतेला, मोना सिंह, चंकी पांडे और जावेद जाफरी समेत कई सेलेब्स पहुंचें.

आज, 11 दिसंबर की शाम को, रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने मुंबई में एक ग्रैंड शादी का रिसेप्शन की मेजबानी की. अपने रिस्पेशन में रणदीप ने ऑल ब्लैक लुक को चुना. ब्लैक वेलवेट इंडो वेस्टर्न सूट पर उन्होंने मैचिंग पैंट और शूज कैरी किया हुआ था. वहीं, उनकी दुल्हनिया के लुक की बात करें तो रेड शिमर साड़ी में लिन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इसे लाइट ग्रीन और डायमंड के नेकपीस सेट के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने बालों को एक बन में बांधना चुना. जिसे घूंघट की तरह दुपट्टे से सजाया गया था. गोल्डन कंगन, मैचिंग हील्स और ग्लोइंग मेकअप से अपने लुक को पूरा किया.

रणदीप-लिन के वेडिंग रिसेप्शन के वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता भी पहुंचे. पार्टी में शिरकत करने से पहले उन्होंने पैपराजी को पोज दिए.

कपल के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी पहुंचीं. इस दौरान वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई. रूमर्ड कपल ने इस खास मौके से ब्लैक आउटफिट को चुना. तमन्ना, जहां ब्लैक कलर के फ्लोरल साड़ी में सुंदर लग रही थीं, वहीं, ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट मे डैपर लग रहे थें. येलो कलर के सूट में जैकी श्रॉफ काफी हैंडसम लग रहे थे.

रणदीप-लिन के वेडिंग रिसेप्शन में सयानी गुप्ता बेबी पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मोना सिंह ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस में कहर ढा रही थीं. इस मौके पर वह अपने पति के साथ शामिल हुईं.

चंकी पांडे और जावेद जाफरी रणदीप और लिन के रिसेप्शन में पहुंचे. निर्देशक इम्तियाज अली अपनी बेटी इदा के साथ रेड कार्पेट पर पोज देते दिखें. टिस्का चोपड़ा ने इस मौके के लिए ब्लू कलर को चुना.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details