दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जूते चुराई में सालियों को इतना नेग देंगे रणबीर कपूर, तैयार किया बजट - Ranbir Alia Bhatt Wedding Exclusive video

रणबीर कपूर ने सालियों के लिए जूते चुराई के नेग का बजट तैयार कर लिया है. आलिया की गर्ल गैंग होने वाली जीजू रणबीर कपूर के जूते चुराएंगी.

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर

By

Published : Apr 13, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 12:10 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस हफ्ते परिणय सूत्र में बंध जाएगे. हालांकि परिवार की ओर से अभी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन आलिया और रणबीर के घर में शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. यहां तक कि दोनों का वेडिंग कॉस्ट्यूम भी तैयार हो चुका है. अब खबर आ रही है कि रणवीर कपूर जूते चुराई की रस्म में अपनी होने वाली सालियों को मोटी रकम अदा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि जूते चुराई रस्म का नेग देने का फैसला पहले ही किया जा चुका है.

रणबीर कपूर इतना देंगे जूते चुराई का नेक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर ने सालियों के लिए जूते चुराई के नेग का बजट तैयार कर लिया है. भारतीय शादी में जूते चुराई की रस्म आज भी चलन में हैं. बता दें, रणबीर कपूर ने जूते चुराई के बदले में सालियों को 1 लाख रुपये देने का बजट तैयार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया की गर्ल गैंग होने वाली जीजू रणबीर कपूर के जूते चुराएंगी.

एक तरफ कहा जा रहा है कि शादी का फंक्शन चार दिन चलेगा तो वहीं, दूसरी ओर खबर है कि आलिया-रणबीर की शादी की संगीत सेरेमनी का कोई प्रोग्राम नहीं रखा गया है, लेकिन मेहंदी और हल्दी सेरेमनी पर जमकर धूम मचाने की खबर है.

आलिया की ननद और नंदोई पहुंचे मुंबई

वहीं, आलिया भट्ट की होने वाली ननद रिद्धिमा कपूर अपने पति संग मुंबई अपने मायके पहुंच चुकी हैं. रिद्धिमा को मुंबई एयरपोर्ट पर पति और बेटी संग स्पॉट किया गया है. जब रिद्धिमा से भाई रणबीर की शादी की तारीख को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बातों को गोल-गोल घुमा दिया.

कब होगी आलिया-रणबीर की शादी

आलिया-रणबीर की शादी की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने बताया था कि कपल 15 तारीख को शादी करेगा, वहीं, आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने कहा कि आलिया-रणबीर की शादी इस हफ्ते नहीं होने जा रही है. ऐसे में आलिया और रणबीर के फैंस को इंतजार है कि कपल के घरवाले खुद सामने आकर जल्द से जल्द शादी की तारीख का एलान करें.

आलिया भट्ट का लहंगा हुआ तैयार

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुआ था, जिसमें एक कार में आलिया-रणबीर के वेडिंग कॉस्ट्यूम नजर आ रहे थे. कॉस्ट्यूम की पैंकिंग पर बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची का नाम लिखा था. जी हां आलिया भी सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहनने जा रही हैं. वहीं, शादी की अन्य फेस्टिविटिज के लिए आलिया के कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं.

ये भी पढे़ं: आलिया भट्ट के भाई ने शादी को लेकर बोला ये झूठ!, कैटरीना कैफ की बहन ने भी की थी ये हरकत

Last Updated : Apr 13, 2022, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details