हैदराबाद :रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. रणबीर और आलिया पहली बार इस फिल्म से बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में कपल फिल्म की दिन रात प्रमोशन कर रहा है. यह फिल्म कल यानि (9 सितंबर) को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. 'ब्रह्मास्त्र' की प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने शमशेरा के फ्लॉप होने पर चुप्पी तोड़ी है और साथ ही फिल्म के फ्लॉप होने की वजह भी बताई है.
क्यों फ्लॉप हुई 'शमशेरा'
दिल्ली में प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने शमशेरा के फ्लॉप होने की वजहों में सबसे अहम फिल्म का कमजोर कंटेंट बताया. रणबीर ने कहा कि अगर हम फिल्मों में रिच कंटेंट देते हैं तो ही दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म में इमोशन, हंसना, रोना दर्शक के लिए मायने रखता है, अगर कंटेंट में यह सब नहीं है तो फिल्म का चलना मुश्किल है.