दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर ने बताई 'शमशेरा' के फ्लॉप होने की वजह, कल लगेगा 'ब्रह्मास्त्र' पर दाव - Brahmastra Promotion

रणबीर कपूर ने अपनी पिछली रिलीज फिल्म शमशेरा के फ्लॉप होने के कारण गिनाएं हैं. रणबीर ने साफ-साफ बताया आखिर क्यों नहीं चली फिल्म शमशेरा.

Etv Bharat रणबीर कपूर
Etv Bharat रणबीर कपूर

By

Published : Sep 8, 2022, 10:06 AM IST

हैदराबाद :रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. रणबीर और आलिया पहली बार इस फिल्म से बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में कपल फिल्म की दिन रात प्रमोशन कर रहा है. यह फिल्म कल यानि (9 सितंबर) को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. 'ब्रह्मास्त्र' की प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने शमशेरा के फ्लॉप होने पर चुप्पी तोड़ी है और साथ ही फिल्म के फ्लॉप होने की वजह भी बताई है.

क्यों फ्लॉप हुई 'शमशेरा'

दिल्ली में प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने शमशेरा के फ्लॉप होने की वजहों में सबसे अहम फिल्म का कमजोर कंटेंट बताया. रणबीर ने कहा कि अगर हम फिल्मों में रिच कंटेंट देते हैं तो ही दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म में इमोशन, हंसना, रोना दर्शक के लिए मायने रखता है, अगर कंटेंट में यह सब नहीं है तो फिल्म का चलना मुश्किल है.

ब्रह्मास्त्र में क्या है खास

जिस तरह बॉलीवुड बायकॉट के चलते एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो रही है. 'ब्रह्मास्त्र' की टीम को भी डर है कि फिल्म का हाल 'शमशेरा' की तरह ना हो जाए. बता दें, रणबीर और आलिया के लिए यह फिल्म बहुत खास है, लेकिन दर्शकों के लिए यह फिल्म कितनी खास है आने वाले तीन दिनों में पता चल जाएगा. हालांकि, रणबीर-आलिया के फैंस बीते पांच साल से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म कई एंगल से खास है, पहला यह है कि रणबीर आलिया इस फिल्म से पहली बार साथ दिखेंगे, शाहरुख खान का कैमियो और फिल्म की स्टोरी जो अयान मुखर्जी ने तैयार की है. हालांकि फिल्म एडवांस टिकट जोरों पर चल रही हैं, लेकिन 9 सितंबर को आलिया और रणबीर की किस्मत का फैसला हो जाएगा.

ये भी पढे़ं : लैवेंडर ब्लेजर-व्हाइट टीशर्ट में आलिया भट्ट ने लिया रिच कैजुअल लुक, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details