रणबीर कपूर की 'एनिमल' का OTT वर्जन होगा सबसे हटकर, यहां जानें क्या है मेकर्स का प्लान
Animal OTT Version: रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. 'एनिमल' का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट का है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का ओटीटी वर्जन लंबा हो सकता है.
मुंबई:रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इन दिनों सुर्खियों मे छाई हुई है. हाल ही में फिल्म को हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से ए सर्टिफिकेट मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रनटाइम 3 घंटे से ज्यादा है. वहीं, अब फिल्म का ओटीटी वर्जन का रनटाइम सामने आया है. बताया जा रहा है कि ओटीटी पर फिल्म की रनिंग टाइम लंबी हो सकती है.
मीडिया की नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटीटी वर्जन ओरिजिनल रनटाइम से 30 मिनट ज्यादा यानी 3 घंटे 21 मिनट लंबा होने की उम्मीद है. संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म की लंबी अवधि के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने एक स्टेटमेंट में कहा है, 'एनिमल' की स्टोरी को ऑडियंस तक पहुंचने के लिए इतना समय चाहिए. हमने पहला कट देखा जो 3 घंटे और 49 मिनट का था. इसे देखकर हम एंटरटेन हुए. लंबी फिल्म होने की वजह से फैंस और ऑडियंस घबराए नहीं. सिनेमा का आनंद लें.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने दो इंटरवल के साथ फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान किया था. लेकिन रिस्क की वजह से उन्होंने फिल्म की रनटाइम कम करके 3 घंटे और 21 मिनट तक कर दिया. फिल्म में कुछ सीन्स को एडिट किया गया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओटीटी वर्जन में इसका एक्सटेंडेड रनटाइम बढ़ सकती हैं.