हैदराबाद : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर कर एक अनटाइटल फिल्म कर रहे हैं. वह फिल्म की रिलीज डेट का एलान बहुत पहले की कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है और बार-बार शूटिंग सेट कभी तस्वीरें तो कभी वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक बार फिर शूटिंग सेट से एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पानी में शूटिंग में कर रहे हैं. यहां एक रोमांटिक सीन फिल्माया जा रहा है. जिसमें रणबीर कपूर शर्टलेस नजर आ रहे हैं. शूटिंग की यह लोकेशन स्पेन बताई जा रही है.
इससे पहले हाल ही में एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें कोरियोग्राफर रणबीर और श्रद्धा को एक रोमांटिक सीन पर स्टेप सिखा रही थीं. बता दें, इस फिल्म के एलान के साथ बताया गया था कि फिल्म 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी. अब फिल्म के एक गाने के शूट से रणबीर-श्रद्धा का डांस वीडियो लीक हो गया है.
बता दें, फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है. साल की शुरुआत में, निर्माताओं ने एलान किया था कि रणबीर-श्रद्धा की यह फिल्म होली 2022 में रिलीज होगी.