हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री का मेगास्टार कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी ने आज 30 जून को बेटी के नामकरण का प्रोग्राम रखा था. कपल ने अब अपनी बेटी के नामकरण फंक्शन से तस्वीरें शेयर कर अपनी मेगा प्रिंसेस के नाम का खुलासा कर दिया है. वहीं, नामकरण के प्रोग्राम में कई रिश्तेदार भी मौजूद थे. इतना ही नहीं देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने राम चरण और उपासना की बेटी के लिए एक सोने का पालना भेजा है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं और घर में बेटी के आने से खुशियां ही खुशियां हैं. चारों तरफ मेगास्टार फैमिली में जश्न का माहौल है. आइए जानते हैं क्या राम चरण की बेटी का नाम और उसका अर्थ.
ट्रेडिशनल तरीके से हुआ बेटी का नाम करण
राम चरण की पत्नी उपासना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उपासना घर के हर फंक्शन की तस्वीरें सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर करती है. ऐसे में बेटी के नाम करण की तस्वीरें भी उपासना ने शेयर कर फैंस को अपनी मेगा प्रिंसेस का नाम बताया है. राम चरण और उपासना बेटी के नामकरण के प्रोग्राम में क्रीम रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रहे है.
वहीं, राम चरण और उपासना दोनों के पेरेंट्स की इस फंक्शन से तस्वीरें सामने आई हैं. कपल के पेरेंट्स को भी ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा रहा है. वहीं, कपड़े के पालने में राम चरण और उपासना की बेटी है.
क्या है राम चरण और उपासना की मेगा प्रिंसेस का नाम ?