मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को 'ध्रुवा', 'आरआरआर' समेत अन्य कई सुपरहिट और शानदार फिल्म्स देने वाले सुपरस्टार राम चरण के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां! एक्टर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. राम चरण इसकी तैयारी में भी लग चुके हैं, जिसकी पहली झलक का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. राम चरण अपनी ब्लॉकबस्टर अपकमिंग 'गेम चेंजर' की शूटिंग के लिए अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से मैसूर पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राम चरण बेहद डैशिंग लग रहे थे.
बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि राम चरण मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग के लिए मैसूर पहुंचे, जहां वह अपने प्राइवेट जेट से उतरते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह सिंपल शर्ट-पैंट पहने नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका लुक बेहद डैशिंग लग रहा है. कूल लुक को पूरा करने के लिए वह चश्मा लगाे नजर आ रहे हैं. आगे बता दें कि राम चरण की गेम चेंजर 15वीं फिल्म है, जिसकी सूटिंग के लिए वह मैसूर पहुंचे हैं.