दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : छुट्टियों से लौटकर राम चरण ने फिर शुरू की Game Changer की शूटिंग, सिंपल लुक में दिखे RRR स्टार - Ram Charan video

Ram Charan In Mysore : साउथ सुपरस्टार रामचरण अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग के लिए कमर कस चुके हैं. इसी कड़ी में RRR स्टार मैसूर पहुंच चुके हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 4:02 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को 'ध्रुवा', 'आरआरआर' समेत अन्य कई सुपरहिट और शानदार फिल्म्स देने वाले सुपरस्टार राम चरण के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां! एक्टर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. राम चरण इसकी तैयारी में भी लग चुके हैं, जिसकी पहली झलक का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. राम चरण अपनी ब्लॉकबस्टर अपकमिंग 'गेम चेंजर' की शूटिंग के लिए अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से मैसूर पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राम चरण बेहद डैशिंग लग रहे थे.

बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि राम चरण मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग के लिए मैसूर पहुंचे, जहां वह अपने प्राइवेट जेट से उतरते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह सिंपल शर्ट-पैंट पहने नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका लुक बेहद डैशिंग लग रहा है. कूल लुक को पूरा करने के लिए वह चश्मा लगाे नजर आ रहे हैं. आगे बता दें कि राम चरण की गेम चेंजर 15वीं फिल्म है, जिसकी सूटिंग के लिए वह मैसूर पहुंचे हैं.

डिटेल्स में बता दें कि राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर कर रहे हैं. 'आरआरआर' अपनी फिल्म की शूटिंग के शेड्यूल के लिए निजी जेट से मैसूर पहुंच चुके हैं. डेनिम शर्ट पहन कूल अंदाज में मैसूर पहुंचे एक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्राइवेट जेट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए राम चरण ने एक महीने का ब्रेक लिया और फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय करने के लिए फॉरेन टूर पर निकल गए. इसके सात ही वह इटली और टस्कनी में वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी में भी भी फैमिली के साथ शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:अल्लू अर्जुन से राम चरण-जूनियर एनटीआर समेत इन साउथ स्टार्स ने फैमिली संग सेलिब्रेट की दिवाली, तस्वीरों में देखें जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details