हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' फेम राम चरण तेजा ने अपने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एलान किया है कि वह पिता बनने जा रहे हैं. राम चरण शादी के 10 साल बाद पिता बनने जा रहे हैं. राम चरण ने साल 2012 में उपासना से शादी रचाई थी. अब शादी के 10 साल बाद राम चरण और उपासना के घर पहली बार किलकारी गूंजने वाली है. वहीं, साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी पहली बार दादा बनने जा रहे हैं. चिरंजवी और राम चरण दोनों ने ही सोशल मीडिया पर फैंस को यह गुडन्यूज सुनाई है.
बाप-बेटे ने एक साथ दी गुडन्यूज
चिरंजीवी और राम चरण ने सोशल मीडिया को एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बाल हनुमान हैं जिसे पर लिखा है, हनुमान जी के आशीर्वाद से... हमें यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपनी पहली संतान प्राप्त करने जा रहे हैं. सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी'.