मुंबई:साउथ के साथ ही बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ ही इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस नीना गुप्ता कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार आशीष आर. शुक्ला निर्देशित एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में दोनों साथ नजर आएंगी. दोनों एक्ट्रेस साथ में कहानी को आगे बढ़ाती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के अंत तक मुंबई में शुरू होने की उम्मीद है.
Rakul Preet Singh-Neena Gupta : आशीष R शुक्ला की कॉमेडी थ्रिलर में साथ नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह-नीना गुप्ता, हंसाती नजर आएंगी एक्टर्स - आशीष आर शुक्ला की कॉमेडी थ्रिलर
फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस नीना गुप्ता और साउथ ब्यूटी रकुल प्रीत सिंह फिल्म मेकर आशीष आर शुक्ला की कॉमेडी थ्रिलर में साथ दर्शकों को हंसाती नजर आएंगी.
Published : Sep 28, 2023, 8:51 PM IST
बता दें कि अनटाइटल्ड कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म में रकुल और नीना साथ में दर्शकों को हंसाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण 'रॉकी हैंडसम', 'बदला', 'केसरी' और 'ब्लडी डैडी' जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले फिल्म मेकर सुनीर खेत्रपाल अपने बैनर एथेना ईएनएम के तहत करेंगे. वहीं, निखिल महाजन द्वारा निर्देशित हाल ही में रिलीज 'आई लव यू' के बाद रकुल प्रीत सिंह के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म होगी. इस बीच रकुल प्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी रिलीज फिल्म आई लव यू को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. रकुल के पास 'इंडियन-2', शिव कार्तिकेयन की 'अयालान', मुदस्सर अजीज की 'मेरे हसबैंड की बीवी' और अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे सीक्वल' भी है. 'मेरे हसबैंड की बीवी' में रकुल के साथ अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगे.
वहीं, नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की हालिया रिलीज 'ऊंचाई' की जमकर तारीफ हुई. फिल्म में नीना के साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर के साथ बोमान ईरानी भी लीड रोल में नजर आए थे. इसके साथ ही उनकी विशाल भारद्वाज निर्देशित 'चार्ली चोपड़ा' और 'द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' भी रिलीज हुई थी. इसके साथ ही वह जल्द दिवंगत सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'कागज-2' और अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' में भी नजर आएंगी.