हैदराबाद : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जब से प्रेग्नेंसी का एलान किया है, तब से कपल के फैंस के चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है और बी-टाउन में तो यह खबर मानों किसी अचंभे से कम नहीं हैं. क्योंकि शादी के बाद ढाई महीने बाद ही आलिया ने प्रेग्नेंसी की खबर दे चौंका दिया है. हालांकि कपल के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने कपल को जमकर बधाईयां दी हैं, लेकिन इस बीच कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मां बनने की इच्छा जाहिर कर रही हैं.
वीडियो में क्या बोलीं राखी सावंत
वीडियो में देखा जा रहा है कि पैपाराजी राखी से पूछ रहे है कि आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर आई है इस पर आप क्या कहेंगी. इतना सुनने के बाद राखी तपाक से बोलती हैं 'मैं कब होऊंगी, मेरी जिंदगी में कब यह खुशखबरी आएगी, शादी से पहले आए तो डॉन्ट वरी...शादी से पहले भी सकती है खुशखबरी, जैसी ही खुशखबरी आएगी मैं दूसरे दिन शादी कर लूंगी, हां ऐसा होता है ना आजकल'.
वहीं, इस वीडियो पर कई यूजर्स का कहना है कि राखी ने आलिया भट्ट पर निशाना साधा है. वहीं, कुछ यूजर्स राखी सावंत को खुले विचार वाली लड़की बता रहे हैं.