मुंबई:बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन का आज 6 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है. उम्र के इस पड़ाव पर भी राकेश रोशन का जलवा कायम है. राकेश रोशन बॉलीवुड के फेमश डायरेक्टर, लेखक, संगीतकार और निर्माता हैं. राकेश रोशन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक नायाब फिल्में दी हैं.
बता दें कि राकेश रोशन और बॉलीवुड इंडस्ट्री से बहुत पुराना नाता है. राकेश रोशन के पिता रोशन लाल नागरथ भारत के एक बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक डायरेक्टर के तौर पर भी जाने जाते थे. राकेश रोशन की मां लक्ष्मी भी एक्ट्रेस थी. राकेश रोशन ने अपने करियर में पैसा और नाम दोनों ही खूब कमाया है. साथ ही कई अवॉर्ड भी जीते हैं.
राकेश रोशन का जन्म 1949 में बॉम्बे में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1970 में की थी. राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी. करियर के शुरुआती दौर में राकेश रोशन ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया करते थे. उनकी पहली फिल्म 'घर घर की कहानी' है, जिसके बाद भी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया, लेकिन असल मायने में राकेश रोशन अपने डायरेक्शन के करियर में चमके.