दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव का आखिरी पोस्ट, जानें क्या बोले थे 'गजोधर भैया' - Comedian Raju Srivastava news

Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव ने 9 अगस्त को अपना आखिरी पोस्ट किया था और 10 अगस्त को उनको दिल का दौरा पड़ गया. जानिए क्या बोले थे.

Etv Bharat Raju Srivastav Death
Etv Bharat Raju Srivastav Death

By

Published : Sep 21, 2022, 12:05 PM IST

हैदराबाद : राजू श्रीवास्तव का निधन: कॉमेडी के सरताज राजू श्रीवास्तव ने 41 दिन तक दिल्ली के एम्स अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ी. वह लंबे से समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. वहीं, सेलेब्स और फैंस राजू के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे, लेकिन अब फिल्म और टीवी जगत में महान कॉमेडियन की मौत से मातम छा गया है. राजू ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले एक मजेदार वीडियो फैंस के लिए छोड़ा था.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजू ने यह वीडियो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले शेयर किया था. बता दें, राजू को 10 अगस्त को जिम में दिल का दौरा पड़ा था और 9 अगस्त को उन्होंने यह फनी वीडियो शेयर किया था.

बता दें, इस वीडियो में राजू ने लोगों को मस्ती-मस्ती में कोरोना कॉलर ट्यून की याद दिलाई थी. राजू हंसते-मुस्कुराते लोगों से कहा था कि कोरोना अब तक गया नहीं है. इसलिये अभी संभल कर रहने की जरुरत है. राजू श्रीवास्तव ने अलग-अलग एक्टर की आवाज में कॉलर ट्यून सुनाई थी.

बता दें, साल 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए कॉमेडी शो 'टी टाइम मनोरंजन' में उन्हें पहली बार देखा गया था. इसके बाद राजू ने कॉमेडी शो 'द ग्रेंट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में दर्शको को खूब गुदगुदाया था. यहीं, राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी की दुनिया में नई पहचान मिली थी. वहीं, राजू बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के सीजन 3 (2009) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे.

उन्हें पहली बार फिल्म 'तेजाब' (1988) में देखा गया था. इसके बाद राजू को सलमान खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989), शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'बाजीगर' (1993), 'हीरो नंबर वन' गोविंदा की फिल्म 'आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया' (2001), और पिछली बार देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'फिरंगी' (2017) में स्पेशल रोल में देखा गया था.

ये भी पढे़ं :Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के निधन से फिल्म जगत समेत देशभर में दौड़ी शोक की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details