Rajinikanth : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने क्यों छुए थे CM योगी के पैर, 'थलाइवा' ने बताई ये बड़ी वजह - CM Yogi Adityanath and Rajinikanth
Rajinikanth : फिल्म जेलर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रहे रजनीकांत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर बहुत ट्रोल हो रहे हैं. अब थलाइवा ने ऐसा करने की वजह बता दी है.
Etv Bharat साउथ सुपरस्टार रजनीकांत
By
Published : Aug 22, 2023, 10:31 AM IST
|
Updated : Aug 22, 2023, 10:41 AM IST
हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार और 'थलाइवा' रजनीकांत इन दिनों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं. रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया है और फिल्म 22 अगस्त को अपनी रिलीज के 13वें दिन में चल रही है. इस बीच रजनीकांत अपनी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड़ दौरे से भी खूब चर्चा में हैं. वहीं, रजनीकांत ने अपने उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.
यहां रजनीकांत को सीएम योगी के पैर छूते हुए देखा गया. ऐसा करने पर रजनीकांत बुरी तरह ट्रोल हुए और उन्हीं के फैंस को थाला का ज्यादा शिष्टाचार पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया. अब रजनीकांत ने बता दिया है कि आखिर उन्होंने सीएम योगी के पैर क्यों छुए थे.
क्यों छुए सीएम योगी के पैर?
सीएम योगी के पैर छूने पर रजनीकांत के फैंस उन्हें घेरते हुए ट्रोल किया था कि वह उम्र में इतने बड़े हैं, तो फिर पैर क्यों छुए? एक यूजर ने कहा था, उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए था. अब हाल ही में जब रजनीकांत चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो पत्रकारों ने उन्हें घेर यहीं सवाल पूछा तो इस पर सुपरस्टार ने कहा, यह उनकी आदत है और कहा कि कोई संन्यासी हो या योगी, मैं उनको ऐसे ही सम्मान देता हूं, कोई फर्क नहीं पड़ता वो मुझे उम्र में छोटे हैं या बड़े.
बता दें, रजनीकांत इन दिनों नेलसन निर्देशित फिल्म जेलर से बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं. दो साल बाद रजनीकांत की कोई फिल्म इतनी हिट हुई है. जेलर की कामयाबी रजनीकांत का कमबैक मानी जा रही है. बीती 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म जेलर ने 12 दिनों में कितनी कमाई की है, नीचे लिंक में देखें.