मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और जो फैंस को बहुत पसंद आया है. रणबीर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को भी फैंस खूब प्यार दे रहे हैं और उन्हें यह जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. फैंस को अब बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है, लेकिन उससे पहले अब फिल्म से एक और गाना 'प्यार होता कई बार है' शुक्रवार (10 फरवरी) को रिलीज हो गया है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'तेरे प्यार में' रिलीज हुआ था.
श्रद्धा कपूर बोलीं आंसू मत बहाओ
इस गाने को श्रद्धा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस वैलेंटाइन आंसू मत बहाओ, आगे बढ़ो, प्यार होता कई बार है रिलीज हो गया है. श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट पर थोड़ी ही देर में एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस गाने में रणबीर कपूर ही बन ठनकर नाचते दिख रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने इस गाने को बड़ी ही खूबसूरती से गाया है.