दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pyaar Hota Kayi Baar Hai Song OUT : 'प्यार होता कई बार है' सॉन्ग रिलीज, श्रद्धा कपूर बोलीं- 'इस वैलेंटाइन आंसू मत बहाओ' - प्यार होता कई बार है

Pyaar Hota Kayi Baar Hai Song OUT : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का सॉन्ग प्यार होता कई बार है रिलीज हो गया है.

Pyaar Hota Kayi Baar Hai Song OUT
प्यार होता कई बार है

By

Published : Feb 10, 2023, 12:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और जो फैंस को बहुत पसंद आया है. रणबीर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को भी फैंस खूब प्यार दे रहे हैं और उन्हें यह जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. फैंस को अब बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है, लेकिन उससे पहले अब फिल्म से एक और गाना 'प्यार होता कई बार है' शुक्रवार (10 फरवरी) को रिलीज हो गया है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'तेरे प्यार में' रिलीज हुआ था.

श्रद्धा कपूर बोलीं आंसू मत बहाओ

इस गाने को श्रद्धा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस वैलेंटाइन आंसू मत बहाओ, आगे बढ़ो, प्यार होता कई बार है रिलीज हो गया है. श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट पर थोड़ी ही देर में एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस गाने में रणबीर कपूर ही बन ठनकर नाचते दिख रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने इस गाने को बड़ी ही खूबसूरती से गाया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

'प्यार का पंचानामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी नौजवानों की पल भर में छूटती-बंधती प्रेम कहानियों पर दमदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर और श्रद्धा एक-दूसरे संग रिलेशनशिप में दिखेंगे और प्यार और लड़ाई दोनों ही करते नजर आएंगे. यह फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Drishyam 2 Director Wedding Pics : गर्लफ्रेंड संग परिणय सूत्र में बंधे 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर, खूबसूरती में चांद से कम नहीं है दुल्हन

ABOUT THE AUTHOR

...view details