दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KALKI 2898 AD : प्रभास स्टारर 'प्रोजेक्ट K' को टाइटल मिला 'कल्कि 2898एडी', जानें क्यों बदला 'बाहुबली' स्टार का फर्स्ट लुक पोस्टर - प्रोजेक्ट के से प्रभास का फर्स्ट लुक हटा

'प्रोजेक्ट-के' के मेकर्स ने बीते बुधवार को फिल्म के लीड एक्टर प्रभास का फर्स्ट लुक जारी किया था. वहीं, कुछ घंटों के बाद मेकर्स ने रिबेल स्टार का पोस्टर हटा दिया है. आइए जानते हैं कि मेकर्स ने प्रभास का फर्स्ट लुक क्यों हटाया?

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 20, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 9:15 AM IST

हैदराबाद: 'प्रोजेक्ट-के' से प्रभास का फर्स्ट लुक बीते बुधवार को जारी किया गया. जैसे ही पहला लुक सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. प्रतिक्रियाओं को देखते हुए ऐसा लगा है कि अधिकांश फैंस इससे प्रभावित नहीं हुए और इसकी तुलना 'आदिपुरुष' से करने लगे. इन सब के बीच,फर्स्ट लुक पोस्टर को फिल्म मेकर ने हटा दिया और थोड़े बदलाव के साथ इसे फिर से शेयर किया है.

बुधवार को पोस्ट किए गए फर्स्ट लुक में रिबेल स्टार दमदार लुक में नजर आए. वह सीधे कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे हैं. वहीं, बैकग्राउंड में 'प्रोजेक्ट-के' क्या है' कैप्शन लिखा हुआ है. जहां, प्रभास का ये सुपरहीरो वाला लुक कुछ लोगों को काफी पसंद आया, वहीं कई लोगों ने इसकी आलोचना की. किसी ने प्रभास के पोस्टर को 'आदिपुरुष का नया भाई-बहन' बताया, तो किसी ने 'आदिपुरुष पार्ट-2'.

तमाम आलोचनाओं को देखते हुए मेकर्स ने कुछ घंटे के बाद प्रभास का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया से हटा दिया और कुछ सुधार करने के बाद एक नया पोस्टर जारी किया. नए फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास को उसी पोज में दिखाया गया है, हालांकि लुक कुछ हद तक ब्राइट है, लेकिन बैकग्राउंड से 'प्रोजेक्ट के क्या है' लाइन गायब है.

'प्रोजेक्ट-के' सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (SDCC) 2023 में डेब्यू करने वाली फर्स्ट इंडियन फिल्म बनने जा रही है. प्रभास स्टारर यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 21, 2023, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details