दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Project K : रिलीज से पहले ऐसा इतिहास रचने जा रही 'प्रोजेक्ट के', 'बाहुबली' स्टार प्रभास के मन में फूट रहे लड्डू - सैन डिएगो कॉमिक कॉन

Project K : प्रभास और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के इंडियन सिनेमा में एकमात्र ऐसा इतिहास रचने जा रही है, जो आज तक किसी भी इंडियन फिल्म ने नहीं रचा है.

Project K
प्रभास और दीपिका पादुकोण

By

Published : Jul 7, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 10:49 AM IST

हैदराबाद : पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. साउथ सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार कमल हासन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' अगले साल रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म होगी जो सैन डिएगो कॉमिक कॉन 2023 पर अपना डेब्यू करने जा रही है. यह गुडन्यूज मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर दी है. इस पोस्टर में एक शख्स पीठ दिखाए खड़ा है. कहा जा रहा है कि यह शो आगामी 20 जुलाई को सैन डिएगो (अमेरिका) में होने जा रहा है. वहीं, फिल्ममेकर्स और प्रभास समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने इस पर अपनी खुशी जाहिर की है.

सैन डिएगो में होने वाले कॉमिक कॉन इवेंट में अपनी फिल्म से जुड़ी बारिकियों के बारे में बताएगी और साथ ही अपनी इस साइंस फिक्शन फिल्म को लेकर कई छिपे टेक्नीकल पहलुओं पर बात करेगी.

फिल्म के नाम को होगा एलान

20 जुलाई को होने जा रहे इस इवेंट में प्रोजेक्ट के की पूरी टीम कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन भी बतौर गेस्ट नजर आएंगे. आपको जानकर अच्छा लगेगा कि इस इवेंट में फिल्म का नाम और ट्रेलर की रिलीज डेट का भी एलान किया जाएगा. ऐसे में अपनी फिल्म की इस ग्रैंड स्क्रीनिंग के लिए पूरी टीम के बीच खुशी का माहौल है. बता दें यह फिल्म आगामी 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Adipurush Week 3 Collection : 'आदिपुरुष' के बॉक्स ऑफिस पर 3 हफ्ते पूरे, कमाई देख मेकर्स ने पकड़ा माथा
Last Updated : Jul 7, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details