हैदराबाद : पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. साउथ सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार कमल हासन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' अगले साल रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म होगी जो सैन डिएगो कॉमिक कॉन 2023 पर अपना डेब्यू करने जा रही है. यह गुडन्यूज मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर दी है. इस पोस्टर में एक शख्स पीठ दिखाए खड़ा है. कहा जा रहा है कि यह शो आगामी 20 जुलाई को सैन डिएगो (अमेरिका) में होने जा रहा है. वहीं, फिल्ममेकर्स और प्रभास समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने इस पर अपनी खुशी जाहिर की है.
सैन डिएगो में होने वाले कॉमिक कॉन इवेंट में अपनी फिल्म से जुड़ी बारिकियों के बारे में बताएगी और साथ ही अपनी इस साइंस फिक्शन फिल्म को लेकर कई छिपे टेक्नीकल पहलुओं पर बात करेगी.