दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर-आलिया की बेटी राहा पर प्रियंका चोपड़ा ने लुटाया प्यार, खूब दिया आशीर्वाद - प्रियंका राहा

रणबीर कपूर की कथित एक्स गर्लफ्रेंड और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने रणबीर-आलिया की बेटी के नाम पर रिएक्ट किया है.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

By

Published : Nov 25, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 9:51 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के खूबसूरत और स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए अपने बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. कपल ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है. साथ ही इस नाम का अलग-अलग भाषाओं में मतलब भी बताया है. इधर, रणबीर-आलिया की बेटी के नाम का खुलासा होने के बाद से उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इस कड़ी में रणबीर कपूर की कथित एक्स गर्लफ्रेंड और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी रणबीर-आलिया की बेटी के नाम पर रिएक्ट कर, उनपर खूब प्यार लुटाया है.

प्रियंका चोपड़ा ने दिया आशीर्वाद

आलिया भट्ट ने बेटी राहा संग एक तस्वीर शेयर कर उनके नाम का खुलासा किया. इस पर प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा है आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे राहा'. इसी के साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, राहा की बुआ करीना कपूर, राहा की दादी नीतू कपूर और श्वेता बच्चन नंदा ने भी राहा को खूब आशीर्वाद दिया है.

रणबीर और आलिया की बेटी राहा

राहा के नाम का मतलब क्या है?

आलिया भट्ट ने बेटी राहा संग तस्वीर शेयर कर उनके नाम का अलग-अलग मतलब भी फैंस को बताया है. इस नाम को राहा की दादी नीतू कपूर ने चुना है. आलिया ने बताया कि 'राहा नाम के बहुत सारे सुंदर अर्थ हैं. राहा, अपने शुद्धतम रूप में दिव्य पथ का अर्थ है. इसके साथ ही आलिया ने विस्तार से नाम के अलग-अलग अर्थ बताते हुए कई भाषाओं में इसका उल्लेख किया.

एक्ट्रेस ने बताया, 'स्वाहिली में वह जॉय है, संस्कृत में राहा एक गोत्र, बांग्ला में आराम और राहत तो अरबी शांति में है. इतना ही नहीं इसका अर्थ खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है. आलिया ने आगे लिखा उसके नाम के अनुरूप, पहले क्षण से हमने उसे पकड़ा - हमने यह सब महसूस किया. शुक्रिया राहा, हमारे परिवार को जीवंत करने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारी जिंदगी अभी शुरू ही हुई है'.

ये भी पढ़ें : अरबाज खान ने पिता सलीम खान को विश किया बर्थडे, तस्वीरें शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे डैडी

Last Updated : Nov 25, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details