हैदराबाद :प्रियंका चोपड़ा मां बनने के बाद एक बार फिर काम पर लौट चुकी हैं और उन्होंने शूट से एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह चोटिल नजर आ रही हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में 'मदर्स डे 2022' पर अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई थी. यह पहली बार था जब प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर आई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वह काम पर लौट चुकी थी. बता दें, प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' के शूट के अगले शेड्यूल के लिए तैयार हो गई हैं. वहीं, शूट से प्रियंका चोपड़ा ने अपनी चोटिल होने की तस्वीर साझा की है.
विदेशी प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' के शूट से इस तस्वीर को साझा कर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'क्या आपको भी काम पर कठिन दिन से गुजरना पड़ा है?' और इसके बाद वह इस कैप्शन पर हंसी का इमोजी लगाती हैं. बता दें, तस्वीर उनके चोटिल मेकअप की हैं.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा बीते काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. इससे पहले भी सिटाडेल से जुड़ी तस्वीरें प्रियंका ने शेयर की थीं. बता दें कि सिटाडेल फिल्म में प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडन और पेड्रो लिएंड्रो नजर आएंगे. सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा एक स्पाई का किरदार निभा रही हैं.