मुंबई:गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बी-टाउन के तमाम सितारों ने गणपति बप्पा का धूमधाम से वेलकम किया. वहीं एंटालिया हाउस में हुए गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. SRK फैमिली से लेकर, रणवीर-दीपिका, रश्मिका मंदाना, सलमान खान, एश्वर्या राय जैसे सितारों ने शिरकत की. वहीं अमेरिका में गणेश सेलिब्रेशन को मिस कर रही प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी बेटी मालती संग बप्पा का घर में वेलकम किया. जिसकी क्यूट तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
मालती के लिए प्रियंका लाई बाल गणेश
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहकर भी हर फेस्टिवल अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करती हैं. गणेश चतुर्थी पर भी उन्होंने बेटी मालती को क्यूट बप्पा लाकर दिए जिनके साथ उन्होंने मालती की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. साथ ही उन्होंने गणेश पूजन की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की जो कि काफी खूबसूरत हैं. एक तस्वीर में मालती अपने बाल गणेश को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका मालती संग गणपति बप्पा की पूजा करती है. तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा,'अ गर्ल और उसके गणपति, हम कहीं भी रहें वो हमेशा हमारे साथ हैं, गणपति बप्पा मोरया'.