मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'परिणीता', 'मर्दानी' जैसी शानदार और सफलता की झड़ी लगाने वाली फिल्में देने वाले फेमस फिल्मकार प्रदीप सरकार का आज निधन हो गया है. फिल्म मेकर के निधन की खबर जैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में फैली तत्काल मातम पसर गया. आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज़ श्मशान घाट पर किया गया. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों में से कुछ उनके घर तो कुछ श्मशान घाट पर पहुंचे और मशहूर फिल्ममेकर को भारी दिल और नम आंखों से विदाई दी.
बता दें कि नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म मेकर प्रदीप सरकार 68 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार 24 मार्च की तड़के सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका स्वास्थ्य कई दिनों से खराब चल रहा था और वह डायलेसिस पर थे. इस दौरान उनकी हेल्थ लगातार डाउन होती जा रही थी और उनका पोटेशियम लेवल ज्यादा गिर चुका था. ऐसी कंडिशन में जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया और हाथ खड़े कर दिए. सरकार की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर और सफल डायरेक्टर और फिल्म मेकर में की जाती है. '