दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Prabhas: सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में डैपर लगे रिबेल स्टार प्रभास, देखें एक्टर का ये हैंडसम लुक - सैन डिएगो कॉमिक कॉन में प्रभास

सैन डिएगो कॉमिक-कॉन से टॉलीवुड स्टार प्रभास की कुछ खास तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं 'बाहुबली' एक्टर के लेटेस्ट तस्वीरों पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 20, 2023, 11:34 AM IST

हैदराबाद:प्रभास 'प्रोजेक्ट-के' लॉन्च से पहले सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में पहुंचे हैं. एसडीसीसी में रिबेल स्टार की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. रिबेल स्टार स्टार ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं.

ट्विटर हैंडल पर सैन डिएगो कॉमिक-कॉन से टॉलीवुड स्टार प्रभास की कुछ खास तस्वीरें सामने आई है. तस्वीर में प्रभास ऑल ब्लू लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने नेवी ब्लू टी-शर्ट को रॉयल ब्लू ब्लेजर से पेयर किया है. इस लुक में रिबेल स्टार काफी डैपर लग रहे हैं. प्रोजेक्ट-के इस साल सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (एसडीसीसी) में परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय फिल्म है. फिल्म की टीम पहले ही वहां पहुंच चुकी है. प्रभास ने स्टाइलिश तरीके से इवेंट में एंट्री की.

वैजयंती मूवीज की निर्मित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अन्य प्रमुख कलाकार हैं. संगीतकार संतोष भी नारायणन हैं. मेकर्स ने बीते बुधवार को ही प्रभास का प्रोजेक्ट-के से फर्स्ट लुक जारी किया, जिसमें रिबेल स्टार का लुक काफी दमदार था. वहीं, वैजयंती मूवीज ने हाल ही में प्रभास और राणा एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों पहाड़ की वादियों में एक साथ समय बिताते नजर आ रहे थे.

प्रभास का वर्क फ्रंट
प्रभास के लिए 2023 कुछ खास नहीं है. हालांकि बाहुबली एक्टर 2024 के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े निर्देशकों के साथ काम कर रहे हैं. 'प्रोजेक्ट-के' अलावा प्रभास के पास केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील की सालार रिलीज के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details