हैदराबाद: प्रभास स्टारर फिल्म 'सलार: पार्ट वन- सीजफायर' की रिलीज नजदीक है. रिलीज से पहले तेलंगाना सरकार ने प्रभास के फैंस को गुड न्यूज दिया है. सरकार की विशेष व्यवस्था के कारण फैंस और दर्शकों के लिए फिल्म देखने का इंतजार अब कम हो गया है. साथ ही सरकार ने फिल्म की टिकट की कीमत में बढ़ोतरी करने के लिए मेकर्स को छूट दे दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना सरकार ने सालार के पहले वीकेंड में रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक शो दिखाने की योजना बनाई है. तेलंगाना सरकार ने सालार के लिए एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें फिल्म के बारे में डिटेल्स दिए गए हैं. प्रभास की क्रेज को देखते हुए न केवल फिल्म के शो की संख्या बढ़ाई गई है, बल्कि मेकर्स को मल्टीप्लेक्स में फिल्म की टिकट की कीमतों में 100 तक बढ़ाने की भी छूट दी गई है.
स्टेटमेंट में कहा गया है, 'तेलंगाना राज्य में 'सालार' फिल्म के लिए 22.12.2023 को सुबह 4 बजे छठे शो की अनुमति दी जाती है और सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के लिए दरों में क्रमशः 65 रुपये और 100 रुपये की बढ़ोतरी करने की छूट देती है.' सरकार ने कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में 22 दिसंबर 2023 को सुबह 1 बजे से 'सालार' शो की भी अनुमति दी है.