दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पूजा हेगड़े ने 'सर्कस' फैमिली से कराया इंट्रो, आप मिले या नहीं? - circus release date

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस से संबंधित एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के सभी एक्टर्स का लुक सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 1:06 PM IST

मुंबई:साउथ की फेमस एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्टर जल्द ही रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगे. फिल्म में जॉनी लीवर और जैकलीन फर्नांडिस भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी सर्कस फैमिली से लोगों को मिलवाया है. पूजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणवीर सिंह समेत सभी एक्टर्स का मजेदार लुक सामने आया है.

बता दें कि पूजा ने पोस्ट को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा 'अगले हफ्ते ट्रेलर आने से पहले, मिलिए हमारे CIRKUS परिवार से. सर्कस के विषय में बता दें कि बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल ही फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग पूरी की है. अब बस फिल्म की प्रमोशन का काम बचा है. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और साथ ही सेट से एक शानदार तस्वीर भी साझा की थी.

फिल्म 'सर्कस' में रणवीर के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म को और भी मसालेदार बनाने के लिए अजय देवगन और दीपिका पादुकोण गेस्ट रोल में नजर आएंगे. फिल्म में इस बार रोहित शेट्टी कॉमेडी के साथ एक्शन और हंगामा के तड़के का मजा लेने के लिए फैंस तैयार हैं. फिल्म साल की 23 दिसंबर को रिलीज होगी और जैसा कि पूजा ने सोशल मीडिया पोस्ट में हिंट दिया है कि सर्कस का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होगा. ऐसे में फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. गौरतलब है कि फिल्म 'सर्कस' पुरानी कॉमेडी फिल्म 'अंगूर' पर बेस्ड है.

यह भी पढ़ें- Varisu: विजय-रश्मिका स्टारर 'वारिसू' मेकर्स को नोटिस जारी, यहां जानें पूरा मामला

Last Updated : Nov 25, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details