मुंबई :कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पीएम मोदी के साथ कई सितारों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो लगातार वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में यश, ऋषभ शेट्टी, पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी और होम्बले फिल्म्स के संस्थापक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु यात्रा के दौरान बीते सप्ताह पीएम मोदी ने राजभवन में एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया था.
रात्रि भोज की वायरल तस्वीरों में यश ने व्हाइट शर्ट और नीली जींस पहने कैजुअल लुक में दिखे. वहीं, ऋषभ शेट्टी ने अपने ट्रेडिशनल लुक में नजर आये. नरेंद्र मोदी के साथ डिनर पार्टी की तस्वीरों में स्टार्स परफेक्ट लुक में दिख रहे थे. इस डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2022 खास साल रहा था. एक नहीं बल्कि चार फिल्में, KGF: चैप्टर 2, कांतारा, विक्रांत रोणा और 777 चार्ली हिट रहीं थी. इन फिल्मों ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री 'सैंडलवुड' को टॉप पर पहुंचा दिया है.