मुंबई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्य तिथि के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की पुणयतिथि के मौके पर उन्हें याद कर रहा हूं'. पीएम की पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बड़ी बात कह दी है. 'तेजस' स्टार ने पोस्ट पर कमेंट कर 'इमरजेंसी' का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया है.
बता दें कि कंगना रनौत ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'एक विवादास्पद विपक्षी नेता को सम्मान देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति अपार सम्मान'. इसके साथ ही क्वीन ने आगे लिखा 'मेरे निर्देशन में बन रही अगली फिल्म 'इमरजेंसी' में श्रीमती गांधी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) का उत्थान, पतन और उन्नति शामिल है'. 'इमरजेंसी अगले साल रिलीज हो रही है'. कंगना रनौत का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स उनकी पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा 'शुभकामनाएं दीदी'. एक अन्य ने लिखा 'हमें इंतजार है'. वहीं, कंगना ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गईं.