PM Modi in US : 'अमेरिका में 'नाटू-नाटू' पर डांस करते हैं बच्चे...', व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर पर बोले पीएम मोदी - पीएम मोदी नाटू नाटू
PM Modi in US : पीएम मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू का जिक्र किया है और अब इसकी चर्चा चारों ओर हो रही हैं.
पीएम मोदी
By
Published : Jun 23, 2023, 12:47 PM IST
|
Updated : Jun 23, 2023, 1:10 PM IST
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने अमेरिकी दौरे पर हैं. यहां अमेरिका के व्हाइट हाउस में एक स्टेट डिनर का आयोजन किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित भी किया था. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों के साथ-साथ फिल्मों का भी जिक्र किया. यहां पीएम ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' और स्पाइडरमैन का जिक्र किया.
नाटू-नाटू पर नाचते हैं अमेरिकी
गौरतलब है कि स्टेट डिनर से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद में संबोधन किया था. अपने संबोधन में पीएम मोदी को यह कहते हुए देखा गया था कि भारत में बच्चे हैलोवीन पर स्पाइडर बनकर इन्जॉय करते हैं और तो वहीं अमेरिका में बच्चे ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर डांस करते हैं. अब अमेरिकी संसद में पीएम मोदी का सॉन्ग नाटू-नाटू का जिक्र का सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है.
बता दें, मौजूदा साल में ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी 2023 में फिल्म आरआरआर के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर इंडियन सिनेमा का नाम दुनियाभर में रोशन किया था. वहीं, इसी के साथ गुनीत मोंगा और कार्तिकी गाोंसाल्विस की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी ऑस्कर से नवाजा गया था. इस साल भारत की झोली में दो ऑस्कर अवार्ड आए थे.
इतना ही नहीं, ऑस्कर सेरेमनी में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस भी हुआ था. इस साल दीपिका पादुकोण ने बतौर प्रजेंटर ऑस्कर सेरेमनी से जुड़ी थीं. फिल्म आरआरआर ने इस साल अलग-अलग कैटेगरी में पांच से ज्यादा इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे.