हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के 'पठान' बन चुके हैं. बीते आठ साल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहे 'किंग खान' ने अपनी हाई-ऑक्टेन एक्शन-पैक्ड मूवी 'पठान' से दमदार वापसी की है. अगर फिल्म 'पठान' शाहरुख को धोखा दे जाती, तो शायद वह अपने स्टारडम को बरकरार नहीं रख पाते, लेकिन नहीं फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान ने बताया दिया कि 'बादशाह' अभी जिंदा है. वाकई में 'पठान' ने शाहरुख की नैया पार लगा दी है. फिल्म देश और दुनिया में गदर मचा रही है. 'पठान' शाहरुख की उम्मीदों से ज्यादा दे लाभ दे गई है. शाहरुख ने भी 'पठान' पर दिन रात मेहनत की और इसके हिट होने की दर-दर मन्नते मांगी. क्या 'पठान' के हिट होने के पीछे शाहरुख खान के ये 5 'टोटके' हैं, जो अभी भी शाहरुख से जुड़े हैं.
काली मोतियों की माला
अगर आप शाहरुख खान के पक्के वाले फैंस हैं, तो आपको पता होगा कि शाहरुख खान ने कभी गले में माला नहीं पहनी, लेकिन 'पठान' की रिलीज से पहले और अभी भी शाहरुख खान के गले में काले रंग की मोतियों की लंबी सी माला पड़ी है, जिसे वह टी-शर्ट के बाहर निकालकर रखते हैं. क्या यह माला शाहरुख खान मक्का से लाए हैं?, कुछ नहीं कह सकते, लेकिन शाहरुख को यकीन है कि यह माला उनके डूबते करियर में साथ दे रही हैं.
कलाई में ब्रेसलेट
माला के अलावा आप देखेंगे कि शाहरुख ने अपने दाहिने हाथ की कलाई में कई ब्रेसलेट पहने हुए हैं. शाहरुख अपने करियर के आखिरी पीक में थे, ऐसे में उन्होंने इन सब चीजों का सहारा लेकर खुद की किस्मत को फिर से संवारने का काम किया है. इससे पहले शाहरुख को इस तरह की एक्टिविटिज करते नहीं देखा गया है.
बाजू बंद
माला और ब्रेसलेट के बाद शाहरुख खान फिल्म 'पठान' में बाजू बंद पहने भी दिख रहे हैं. फिलहाल वो शर्ट और कोर्ट पहने रहते हैं, ऐसे में वो दिख नहीं रहा है. शाहरुख खान ने वाकई में फिल्म 'पठान' के लिए बहुत मन्नते की हैं. वह 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं. शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म 'जीरो' (2018) में देखा गया था, जो बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में धुंधला रहे थे.
मक्का में उमराह
बता दें, 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान को पहली बार मक्का जाते हुए देखा गया था. वहां, से शाहरुख खान की सफेद कपड़ा लपेटे उमराह करने की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब शोर मचाया था. यह पहली बार था जब शाहरुख अपनी फिल्म के लिए ऐसे-ऐसे काम कर रहे थे.