दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Success Secrets : 'पठान' की सक्सेस के लिए शाहरुख खान ने किए ये 5 'टोटके', एक-एक ने दिखाया जादू - शाहरुख खान 5 टोटका फॉर पठान

Pathaan Success Secrets : आप मानो या ना मानो..लेकिन 'पठान' की सुपरहिट सक्सेस के पीछे शाहरुख खान के ये पांच 'टोटके' हैं, जिन्होंने डूबते शाहरुख खान को बॉलीवुड में बतौर पठान फिर जिंदा कर दिया है. क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि क्या हैं 'बादशाह' के वो 5 'टोटके'

Pathaan Success Secrets
बॉलीवुड

By

Published : Feb 2, 2023, 4:09 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के 'पठान' बन चुके हैं. बीते आठ साल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहे 'किंग खान' ने अपनी हाई-ऑक्टेन एक्शन-पैक्ड मूवी 'पठान' से दमदार वापसी की है. अगर फिल्म 'पठान' शाहरुख को धोखा दे जाती, तो शायद वह अपने स्टारडम को बरकरार नहीं रख पाते, लेकिन नहीं फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान ने बताया दिया कि 'बादशाह' अभी जिंदा है. वाकई में 'पठान' ने शाहरुख की नैया पार लगा दी है. फिल्म देश और दुनिया में गदर मचा रही है. 'पठान' शाहरुख की उम्मीदों से ज्यादा दे लाभ दे गई है. शाहरुख ने भी 'पठान' पर दिन रात मेहनत की और इसके हिट होने की दर-दर मन्नते मांगी. क्या 'पठान' के हिट होने के पीछे शाहरुख खान के ये 5 'टोटके' हैं, जो अभी भी शाहरुख से जुड़े हैं.

काली मोतियों की माला

अगर आप शाहरुख खान के पक्के वाले फैंस हैं, तो आपको पता होगा कि शाहरुख खान ने कभी गले में माला नहीं पहनी, लेकिन 'पठान' की रिलीज से पहले और अभी भी शाहरुख खान के गले में काले रंग की मोतियों की लंबी सी माला पड़ी है, जिसे वह टी-शर्ट के बाहर निकालकर रखते हैं. क्या यह माला शाहरुख खान मक्का से लाए हैं?, कुछ नहीं कह सकते, लेकिन शाहरुख को यकीन है कि यह माला उनके डूबते करियर में साथ दे रही हैं.

शाहरुख खान के गले में मोतियों की माला

कलाई में ब्रेसलेट

माला के अलावा आप देखेंगे कि शाहरुख ने अपने दाहिने हाथ की कलाई में कई ब्रेसलेट पहने हुए हैं. शाहरुख अपने करियर के आखिरी पीक में थे, ऐसे में उन्होंने इन सब चीजों का सहारा लेकर खुद की किस्मत को फिर से संवारने का काम किया है. इससे पहले शाहरुख को इस तरह की एक्टिविटिज करते नहीं देखा गया है.

शाहरुख खान के हाथ में लकी ब्रेसलेट

बाजू बंद

माला और ब्रेसलेट के बाद शाहरुख खान फिल्म 'पठान' में बाजू बंद पहने भी दिख रहे हैं. फिलहाल वो शर्ट और कोर्ट पहने रहते हैं, ऐसे में वो दिख नहीं रहा है. शाहरुख खान ने वाकई में फिल्म 'पठान' के लिए बहुत मन्नते की हैं. वह 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं. शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म 'जीरो' (2018) में देखा गया था, जो बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में धुंधला रहे थे.

शाहरुख खान का बाजू बंद

मक्का में उमराह

बता दें, 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान को पहली बार मक्का जाते हुए देखा गया था. वहां, से शाहरुख खान की सफेद कपड़ा लपेटे उमराह करने की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब शोर मचाया था. यह पहली बार था जब शाहरुख अपनी फिल्म के लिए ऐसे-ऐसे काम कर रहे थे.

मक्का से शाहरुख खान की तस्वीर

वैष्णो देवी में टेका माथा

इतना ही नहीं, उमराह करने के बाद शाहरुख खान हिंदू टेंपल वैष्णो देवी भी पहुंचे थे. यहां, से शाहरुख की तस्वीरें और वीडियो सामने आई थीं, जिसमें उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी साथ में दिखी थीं. 'पठान' की अपार सफलता को देखा जाए तो शाहरुख खान के ये पांच 'टोटके' उनके लिए वाकई में लकी और हिट साबित हुए हैं. इस पर आपका क्या कहना है?

वैष्णो देवी से शाहरुख खान की तस्वीर

पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें, 'पठान' बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई है. फिल्म अपनी रिलीज के नौंवे दिन में चल रही है. फिल्म 'पठान' इन दिनों में देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. 'पठान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 348.25 करोड़ तो वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'पठान' का जलवा थिएटर्स में अभी भी जारी है. फिल्म के टिकट 25 फीसदी सस्ते कर दिये हैं, जिससे वीकेंड के आखिरी तक फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जिंदा है 'पठान', 8वें दिन की कमाई से रचा इतिहास

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में

'पठान' की सफलता का स्वाद चखने के बाद शाहरुख खान का कॉन्फिडेंस अब सातवें आसमान है. 'पठान' के ब्लॉकबस्टर होने से उनके अंदर उम्मीद की एक नई किरण जाग उठी है और उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'जवान' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. 'जवान' को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फी एटली बना रहे हैं. यह फिल्म इस साल 2 जून को रिलीज होगी.

फिल्म टीजर बीते साल 2 जून 2022 को रिलीज हुआ था, जो पहले ही धमाका कर चुका है. इसके अलावा शाहरुख खान की मौजूदा साल की आखिरी फिल्म 'डंकी' होगी जो 22 दिसंबर 2023 को क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

यह पहली बार है जब शाहरुख खान 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' जैसी हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं. शाहरुख खान ने साल 2023 की शुरुआत बड़ी धमाकेदार ढंग से की है, अब यह देखना है कि फिल्म 'डंकी' से 'किंग खान' साल का अंत कितना धुआंधार करते हैं.

ये भी पढ़ें : Two Hero Film : बॉक्स ऑफिस पर फिर होगा बड़ा धमाका, 'पठान' के बाद फिर साथ आ रहे शाहरुख-सलमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details