मुंबई: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. देश भर में विरोध के बीच कई सितारों ने फिल्म के गाने का समर्थन किया है. भारी विरोध के बीच लिस्ट में सपोर्ट करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में केवल आज के स्टार ही नहीं बल्कि हाल ही में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने वाली बीते जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने भी किया है.
लोगों के लिए सॉफ्ट टारगेट है बॉलीवुड
दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने 'बेशर्म रंग' गाने को लेकर कहा कि 'यहां बिकिनी पर बवाल नहीं है यहां बिकिनी के ऑरेंज कलर को लेकर हंगामा उठ रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि हमारा दिमाग धीरे धीरे बंद होता जा रहा है और हम लोग बदलते समय के साथ बहुत छोटे सोच के होते जा रहे हैं. बॉलीवड एक सॉफ्ट टारगेट रहा है.
दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी नेताओं से...
किसी भी मुद्दे पर बेबाक होकर अपनी बात रखने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बेशर्म रंग विवाद को लेकर बड़ी बात कही. स्वरा ने कहा कि मंत्रियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपना ध्यान सांप्रदायिक उन्माद भड़काने के बजाय नागरिकों की भलाई से संबंधित मामलों पर केंद्रित करना चाहिए. एक समाचार संस्थान से बातचीत के दौरान स्वरा ने कहा कि मंत्रियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों, जिन्हें स्पष्ट रूप से अपने घटकों और जनता के वास्तविक मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. गौरतलब है कि स्वरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाने का एक स्क्रीनशॉट साझा कर लिखा कि मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी नेताओं से, जिन्हें अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती है.
आज कोई चोली के पीछे क्या है गाना बनाए तो...
सिंगर और रैपर हनी सिंह ने 'बेशर्म रंग' गाने पर चल रहे विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'पहले बहुत आजादी थी...लोग भले ही कम पढ़े-लिखे थे लेकिन कहीं ज्यादा सेंसिबल थे और वह बौद्धिक रूप से समझदार थे. पहले लोग चीजों को मनोरंजन के रूप में लेते थे और वे किसी भी बात को दिल पर नहीं लेते थे. हनी सिंह ने आगे कहा कि 'लोग उस समय कविता को समझते थे और उसे कभी गंदी चीज के रूप में नहीं देखते थे... आजकल कोई 'चोली के पीछे क्या है' जैसे गाने बनाता है तो लोग सिर पर बैठकर पूछते हैं, 'क्या हो रहा है?'.
कट्टरपंथियों को चुप रहने के लिए कहें 'रईस’ के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर शाहरुख खान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि 'फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सालों से शाहरुख खान पर हो रहे हेट अटैक की निंदा करनी चाहिए. दूसरों की तुलना में एसआरके ने एंटरटेनमेंट और सिनेमा के एंबेसडर के रूप में हमारी बिरादरी और भारत में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कृपया इन कट्टरपंथियों को चुप रहने के लिए कहें.
आर्टिस्ट अपने रोल के हिसाब से फिल्म में काम करते हैं
समर्थन की कड़ी में टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी उतरीं. उन्होंने कहा 'यह सिर्फ एक फिल्म है, यह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के बारे में किसी भी तरह का कोई मसाला नहीं है. इस फिल्म के गाने में उन्होंने बतौर कलाकार अपनी भूमिका निभाई है. रश्मि ने कहा कि मैंने कभी दीपिका पादुकोण को इस अंदाज में नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने अपने किरदार के लिए इन चैलेंजे का सामना किया. हमें यह समझना चाहिए कि आर्टिस्ट केवल अपने किरदार के हिसाब से फिल्म में काम करते हैं'.
यह भी पढ़ें:बराक ओबामा की 17 फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में 'अवतार-2' को नहीं मिली जगह, इन फिल्मों ने मारी बाजी