मुंबईः शाहरुख खान की 'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम स्टार्र फिल्म पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली हिंदी की बॉल्क बॉस्टर फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिर से इतिहास बनाते हुए पठान ने आखिरकार आमिर खान के दंगल कलेक्शन को पार कर जायेगी. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फिल्म पठान 398 रुपये का कारोबार करते हुए दंगल के 387 करोड़ रुपये के रिकार्ड को तोड़ दिया.
अगले 5 दिनों में KGF 2 के रिकार्ड के छू सकता है पठान
इसके साथ ही 11 दिन में हिंद फिल्म उद्योग में सबसे ज्यादा कारोबार करने का रिकार्ड भी पठान के नाम हो गया है. अब ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की नजर सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली बॉलीवुड फिल्म KGF 2 और बाहुबली 2 पर है. फिल्म उद्योग के विशेषज्ञों की मानें तो पठान KGF 2 के रिकार्ड को अगले 5 दिनों में तोड़ देगा. पठान अगर KGF 2 के रिकार्ड को तोड़ने में कामयाब होता है, उसके लिए अगला पड़ाव फिल्म बाहुबली 2 के 511 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को छूना होगा. अगर पठान इस रिकार्ड को हासिल कर लेती है तो यह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.