दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Collection: 'पठान' ने 'दंगल' के रिकार्ड को तोड़ा, 11 दिन में सबसे बड़ा कारोबार करने वाली हिंदी फिल्म बनी - Highest Grossing bolywood Film

फिल्म 'पठान' का जलवा जारी है. पठान हाल के दिनों में बॉलीवुड का ब्लॉकबस्टर रहा. फ्लॉप फिल्में और बायकॉट अभियानों के बीच 'पठान' बॉलीवुड के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरने में कामयाब दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Pathaan Box Office Collection
'पठान'

By

Published : Feb 5, 2023, 4:56 PM IST

मुंबईः शाहरुख खान की 'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम स्टार्र फिल्म पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली हिंदी की बॉल्क बॉस्टर फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिर से इतिहास बनाते हुए पठान ने आखिरकार आमिर खान के दंगल कलेक्शन को पार कर जायेगी. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फिल्म पठान 398 रुपये का कारोबार करते हुए दंगल के 387 करोड़ रुपये के रिकार्ड को तोड़ दिया.

अगले 5 दिनों में KGF 2 के रिकार्ड के छू सकता है पठान
इसके साथ ही 11 दिन में हिंद फिल्म उद्योग में सबसे ज्यादा कारोबार करने का रिकार्ड भी पठान के नाम हो गया है. अब ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की नजर सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली बॉलीवुड फिल्म KGF 2 और बाहुबली 2 पर है. फिल्म उद्योग के विशेषज्ञों की मानें तो पठान KGF 2 के रिकार्ड को अगले 5 दिनों में तोड़ देगा. पठान अगर KGF 2 के रिकार्ड को तोड़ने में कामयाब होता है, उसके लिए अगला पड़ाव फिल्म बाहुबली 2 के 511 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को छूना होगा. अगर पठान इस रिकार्ड को हासिल कर लेती है तो यह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

'पठान' बॉलीवुड के लिए उम्मीद की नई किरण
बता दें कि आखिरी बार शाहरुख खान ने इतनी बड़ी हिट 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस के साथ दी थी. स्पाई थ्रिलर इस फिल्म ने विदेशों ने ग्लोबल स्तर पर 725 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया है. फिल्म उद्योग के जानकारों का मानना है कि काफी लंबे समय से हिंदी फिल्म उद्योग बीते कुछ समय से फ्लॉप फिल्मों और बायकॉट अभियानों से लगातार परेशान चल रहा था. ऐसे में पठान की सफलता ने बॉलीबुड के लिए उम्मीद की नई किरण बनने में सफल होते दिख रही है.

ये भी पढ़ें-Ask SRK Session: फैन ने शाहरुख से पूछा 'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, एक्टर ने मजाकिया अंदाज में दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details