दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Parineeti-Raghav : सज-धजकर दरवाजे पर दुल्हन परिणीति का इंतजार करते दिखे AAP नेता राघव चड्ढा, आज है कपल की सगाई - राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा सगाई वीडियो

Parineeti-Raghav : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की 'आप' नेता राघव चड्ढा से आज 13 मई को सगाई होने जा रही है. अब सगाई वेन्यू से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राघव चड्ढा सज-धजकर दरवाजे पर खड़े चाय की चुस्की लेते हुए अपनी दुल्हन परिणीति का इंतजार करते दिख रहें हैं.

Parineeti-Raghav :
परिणीति चोपड़ा

By

Published : May 13, 2023, 4:55 PM IST

Updated : May 13, 2023, 5:03 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की सगाई हो रही है. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अब जन्म-जन्म के लिए एक होने जा रहे हैं. आज यानि 13 मई को राजधानी दिल्ली में कपल सगाई करने जा रहा है. सारी तैयारियां हो चुकी है और अब बस रिंग पहनाने की देर है.

बीते कई समय से कपल की शादी की चर्चा जोरों पर थी और अब वो दिन आज आ गया जब कपल सगाई कर जिंदगी की अगली सीढ़ी पर पहला कदम रख लेगा. इस बीच दिल्ली के कपूरथला हाउस से राघव चड्ढा की पहली झलक सामने आई है, जहां मेहमानों का आना शुरू हो गया है. सामने आए वीडियो में राघव चड्ढा क्रीम रंग के कुर्ते पायजामा में खूब जंच रहे हैं.

क्या अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहे नेता जी

वीडियो में देख सकते हैं कि राघव दरवाजे पर सज-धजकर खड़े हैं. दूसरी तरफ वेन्यू पर मेहमानों का आना शुरू हो गया है. इस बीच राघव चाय हो सकता है कॉफी की चुस्की लेते दिख रहे हैं. आज इतने बड़े मौके पर राघव के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान भी देखने को मिल रही है.

सगाई में सिक्योरिटी

बता दें, राघव-परिणीति की सगाई टाइट सिक्योरिटी के बीच होने जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिक्योरिटी मैन हाथ में पॉलीथीन पकड़े दिख रहा है, जिसमें मेहमानों के मोबाइल पड़े हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि अब परिणीति ही अपनी सगाई की पहली तस्वीर फैंस संग साझा करेंगी.

ये भी पढे़ं : Raghav Parineeti : 'परिणीति के लहंगे का रंग तो बता दो सर'...पूछने पर मनीष मल्होत्रा ने पैपराजी को दिया मजेदार रिएक्शन, वीडियो

Last Updated : May 13, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details