हैदराबाद : Oye Ayesha Dance Video Viral: इंटरनेट लोगों को रातों-स्टार बनाने में देर नहीं लगाता है, बस इसके लिए आपके कंटेंट में दम होना चाहिए. 'बचपन का प्यार' और 'काचा बादाम' के वायरल होने के लंबे समय बाद फिर ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सबका दिल जीत रहा है. यह वीडियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आया है, जो पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक पाकिस्तानी दुल्हन अपनी शादी के रतजगा प्रोग्राम में एक गमगीन गाने पर ऐसा नाची है कि उससे नजर हटने का नाम नहीं लेती है. जब आप खुद इस वीडियो को देखेंगे, तो शायद आपको इन बातों पर यकीन हो जाए. इस पाक दुल्हन का वीडियो बीते एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है.
Sad सॉन्ग पर फुल फ्लो में किया डांस
इस पाक दुल्हन के वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसने एस सेड सॉन्ग (Sad Song) 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर इतना फ्लो में डांस किया है कि एक-एक स्टेप्स आपका दिल जीत लेगा. हिंदी सिनेमा की दिवंगत पार्श्व गायिका लता मंगेशकर जी के सॉन्ग 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर इस लड़की ने वाकई में गरदा उड़ा ही दिया है. दुनियाभर में वायरल हो रहे इस वीडियो में यह पाक दुल्हन मेहंदी रंग के सूट में नाचती दिख रही हैं. पाक दुल्हन के हाथों में मेहंदी और कंगना बंधा हुआ है और साथ ही प्रेसिंग हुए स्ट्रेट बाल दर्शकों के मन को भा रहे हैं. सबसे ज्यादा, डांस करते वक्त उसके चेहरे पर कमाल का कॉन्फिडेंस दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है.
पाकिस्तान में बन रही रील्स पर रील्स