दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

S S Rajamouli : पाकिस्तान ने अड़ाई राजामौली के इस बड़े प्रोजेक्ट में टांग, ऐसे बाहर आया RRR डायरेक्टर का दर्द

S S Rajamouli : आरआरआर फेम डायरेक्टर एस.एस राजामौली सिंधू घाटी सभ्यता पर एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान ने उनके इस प्रोजेक्ट में कुछ इस तरह टांग अड़ा दी.

S S Rajamouli
आरआरआर फेम डायरेक्टर

By

Published : May 1, 2023, 10:52 AM IST

Updated : May 1, 2023, 11:43 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली अब देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं. राजामौली की फिल्म आरआरआर ने भारत की झोली में ऑस्कर डालकर पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है और वहीं, अब फिल्मी दुनिया में राजामौली की डिमांड खूब बढ़ गई है. राजामौली अपने शानदार डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. राजामौली अपने एक और प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते थे, लेकिन उनके बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने टांग अड़ा दी है. दरअसल, राजामौली भारत की प्राचीन सिंधू सभ्यता पर एक फिल्म करना बनाना चाहते थे, लेकिन आजादी के बाद पाक में रह गए शहर मोहनजोड़दो में उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी गई.

कैसे बाहर आया RRR डायरेक्टर का दर्द?

दरअसल, राजामौली पाकिस्तान जाकर फिल्म बनाना चाहते थे, इस बारे में तब पता चला जब दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया. आनंद महिंद्रा ने हड़प्पा सभ्यता की एक इल्यूट्रेशन फोटो शेयर कर लिखा है, 'यह शानदार इल्यूट्रेशन है, जो इतिहास को आज भी जिंदा करता है और हमारी कल्पना को सच में बदलता है, चाहता हूं कि राजामौली इस धरातल पर भी एक फिल्म शूट करें, जो भारतीय सभ्यता को विश्वस्तर पर पहचान दिलाएगी'.

राजामौली ने बताया क्यों नहीं बन सकी फिल्म?

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर राजामौली ने रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'बिल्कुल सर, धोलावीरा में मगधीरा की शूटिंग के वक्त, मैंने वहां एक प्राचीन पेड़ देखा, जो जीवाश्म ईधन में बदल चुका था, मैंने यहां सिंधु घाटी सभ्यता पर फिल्म बनाने का सोचा था और कुछ साल पहले मैं पाकिस्तान भी गया था, लेकिन मोहनजोदड़ों में जाने के लिए लाख कोशिश करने के बाद भी पाकिस्तान ने इसकी अनुमति नहीं दी'.

ये भी पढे़ं : Rajamouli and Mahesh Babu : राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के किरदार का खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग

Last Updated : May 1, 2023, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details