हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली अब देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं. राजामौली की फिल्म आरआरआर ने भारत की झोली में ऑस्कर डालकर पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है और वहीं, अब फिल्मी दुनिया में राजामौली की डिमांड खूब बढ़ गई है. राजामौली अपने शानदार डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. राजामौली अपने एक और प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते थे, लेकिन उनके बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने टांग अड़ा दी है. दरअसल, राजामौली भारत की प्राचीन सिंधू सभ्यता पर एक फिल्म करना बनाना चाहते थे, लेकिन आजादी के बाद पाक में रह गए शहर मोहनजोड़दो में उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी गई.
कैसे बाहर आया RRR डायरेक्टर का दर्द?
दरअसल, राजामौली पाकिस्तान जाकर फिल्म बनाना चाहते थे, इस बारे में तब पता चला जब दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया. आनंद महिंद्रा ने हड़प्पा सभ्यता की एक इल्यूट्रेशन फोटो शेयर कर लिखा है, 'यह शानदार इल्यूट्रेशन है, जो इतिहास को आज भी जिंदा करता है और हमारी कल्पना को सच में बदलता है, चाहता हूं कि राजामौली इस धरातल पर भी एक फिल्म शूट करें, जो भारतीय सभ्यता को विश्वस्तर पर पहचान दिलाएगी'.