दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Oscar Winners 2023 : एक ही फ्रेम में दिखे ऑस्कर विनर्स RRR Team और गुनीत मोंगा, एक-दूजे को दी बधाई - ऑस्कर विनर्स 2023

Oscar Winners : इंडियन ऑस्कर विनर्स 2023 एक ही फ्रेम में स्पॉट हुए हैं, जिसमें राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टार गुनीत मोंगा संग नजर आ रहे हैं.

Oscar Winners
इंडियन ऑस्कर विनर्स 2023

By

Published : Mar 15, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Mar 15, 2023, 9:35 AM IST

मुंबई : इंडियन सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' और कार्तिकी व गुनीत मोंगा ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' से ऑस्कर जीतकर देश का मना बढ़ाया है. अब यह ऑस्कर विनर्स एक ही फ्रेम में नजर आए हैं और एक-दूजे को जमकर बधाई भी दी है. इन तस्वीरों में सभी के चेहरे पर खुशी के भाव हैं और जमकर इस जीत का जश्न कर रहे हैं. राम चरण और जूनियर एनटीआर सभी अपनी ऑस्कर जीतकर अपनी खुशी जाहिर कर चुके हैं और अब राजामौली ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर अपना रिएक्शन दिया है. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.

गुनीत मोंगा ने RRR टीम के साथ अपनी खूबसूरत जीत की तस्वीरें शेयर कर पूरी आरआरआर टीम को ऑस्कर जीत की बधाई दी है और साथ ही भारतीय होने पर गर्व महसूस किया है.

गुनीत मोंगा ने लिखा है, आरआरआर टीम ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता बेहद प्राउड और अच्छा फील हो रहा है, आपने नाटू-नाटू पर पूरी दुनिया को नचाया, हम भी इस एनर्जेटिक सॉन्ग पर खूब नाचे, इस जीत ने भारत को दुनिया के नक्शे पर बड़ी पहचान दिलाई है, आपके साथ अकेडमी अवार्ड्स 2023 में आपके साथ भारत का प्रतिनिधित्व कर बेहद खुशी हो रही है, चंद्रबोस और एम,एम किरावनी जी आपका धन्यवाद, आप वाकई में जादूगर हैं, आपको दिल से ढेरों बधाईयां, यह भारत के लिए है, जय हिंद'.

बता दें, भारत ने 95 वें अकेडमी अवार्ड्स में दो ऑस्कर अपने नाम किए हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर सेरेमनी में बतौर प्रजेंटर शामिल होकर देश का मान बढ़ाया है.

ये भी पढे़ं : SS Rajamouli : राजामौली के चेहरे पर दिखी ऑस्कर जीत की खुशी, 'नाटू-नाटू' के कंपोजर संग शेयर की तस्वीर

Last Updated : Mar 15, 2023, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details