मुंबई:आज कल की समय में फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री की सुंदरिया बोल्ड फोटोशूट कराकर लाइम लाइट में छाई रहती हैं. वहीं, कई बार ये ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. टीवी जगत की फेमस और बेजोड़ खूबसूरती से भरी एक्ट्रेस निया शर्मा का भी यही हाल हो रहा है. दरअसल, निया ने सोशल मीडिया पर ब्लैक आउटफिट में बोल्ड तस्वीरों की सीरीज को शेयर किया है, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोलर्स, ट्रोल कर रहे हैं और जमकर ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक आउटफिट में तस्वीरों की सीरीज शेयर कर निया शर्मा ने कैप्शन में लिखा 'किसी और दिन! एक और नजर.. फीड के लिए एक और पोस्ट, बालों के स्टाइल और मेकअप, पहनावा के लिए मुझे क्रेडिट दें'. निया के तस्वीरें शेयर करते ही यूजर्स ने उनकी बोल्ड फोटोशूट पर जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा 'उर्फी को टक्कर दे रही हो', एक अन्य ने लिखा 'यार उर्फी तो ऐसे ही बदनाम है'. दूसरे ने लिखा 'उर्फी जावेद की हवा लग गई है क्या'.