दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nana Patekar OTT Debut : 'लाल बत्ती' के साथ नाना पाटेकर करेंगे ओटीटी डेब्यू - लाल बत्ती

'क्रांतिवीर', 'तिरंगा' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले अभिनेता नाना पाटेकर प्रकाश झा की राजनीतिक थ्रिलर आगामी वेब सीरीज 'लाल बत्ती' के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं.

Nana Patekar
नाना पाटेकर

By

Published : Apr 13, 2023, 6:32 AM IST

मुंबई :अभिनेता नाना पाटेकर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक थ्रिलर 'लाल बत्ती' नामक आगामी सीरीज के साथ ओटीटी पर अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. जियो स्टूडियोज के कंटेंट स्लेट के एक भाग के रूप में बुधवार को इस परियोजना का अनावरण किया गया. स्टार-स्टडेड इवेंट मुंबई के जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, भोजपुरी और दक्षिणी भाषाओं सहित कई भाषाओं में 100 से अधिक कहानियां फिल्मों की शैलियों और मूल वेब सीरीज में रिलीज के लिए तैयार हैं.

राज कुमार हिरानी, सूरज बड़जात्या, अली अब्बास जफर, आदित्य धर, प्रकाश झा, अमर कौशिक और लक्ष्मण उटेकर सहित हिंदी सिनेमा के कुछ सबसे बड़े निर्देशक स्लेट के हिस्से के रूप में अपनी परियोजनाओं को जारी करेंगे.

स्लेट में फिल्म लाइन-अप में 'डंकी', 'ब्लडी डैडी', 'भेड़िया 2', 'भूल चुक माफ', शाहिद कपूर और कृति सैनन अभिनीत एक अनाम फिल्म, 'स्त्री 2', 'सेक्शन 84', हिसाब बराबर', 'जरा हटके जरा बच्चे', 'ब्लैकआउट', विजय सेतुपति अभिनीत 'मुंबईकर', 'द स्टोरीटेलर', 'धूम धाम' और 'एम्पायर' शामिल हैं.

वर्टिकल स्ट्रीमिंग सीरीज के लिए कुछ बहुप्रतीक्षित परियोजनाएं हैं 'यूनियन : द मेकिंग ऑफ इंडिया' (के के मेनन और आशुतोष राणा), 'इंस्पेक्टर अविनाश', 'रफूचक्कर', रैपर रफ्तार का ओटीटी डेब्यू 'बजाओ', 'द मैजिक' ऑफ शिरी', 'डॉक्टर्स' और 'ए लीगल अफेयर'.

मराठी स्लेट में 'बाइपन भारी देवा', 'फोर ब्लाइंड मेन', '1234', 'खरवस', 'काटा किर्र' और 'खशाबा' शामिल हैं. जियो स्टूडियो यकीनन 'कालसूत्र', 'एक कलेचे मणि' और 'आगा आई अहो आई' जैसी प्रीमियम मराठी मूल वेब सीरीज में निवेश करने वाली एकमात्र कंटेंट कंपनी है.

इसी तरह, बांग्ला दर्शकों को मिथुन चक्रवर्ती, प्रोसेनजीत चटर्जी, जीशु सेनगुप्ता और निर्माता ध्रुबो बनर्जी, राज चक्रवर्ती, अनिर्बान भट्टाचार्य, श्रीजीत मुखर्जी और सुमन घोष जैसे बड़े नामों वाली परियोजनाओं के साथ व्यवहार किया जाएगा. गुजराती सिनेमा स्लेट में भी एक दिलचस्प लाइन-अप है जिसमें 'बच्चूभाई', 'चांदलो' और 'गुलाम चोर' शामिल हैं.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Nana Patekar in The Vaccine War : 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री बोले- उन्होंने समझौता नहीं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details