हैदराबाद : इंटरनेशनल अवार्ड विनर साउथ फिल्म 'आरआरआर' के गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता सॉन्ग Naatu Naatu पर नाचना और नचाना इतना आसान नहीं है, जितना इस गाने में देखने को मिल रहा है. इस गाने पर हूबहू स्टेप्स करने पर किसी के भी पैर लड़खड़ा सकते हैं, लेकिन जिस कोरियोग्राफर ने इस शानदार गाने पर फुल ऑफ एनर्जी और बेहतरीन डांस तैयार किया है, उनकी तो दुनियाभर में तारीफ हो रही है. हम बात कर रहे हैं मशहूर साउथ कोरियाग्राफर प्रेम रक्षित की, जिन्होंने सॉन्ग नाटू-नाटू पर राम चरण और जूनियर एनटीआर को अपने इशारों पर जमकर नचाया. गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 जीतने पर अब इनका रिएक्शन आया है.
नाटू-नाटू को मिले ये अवार्ड
बता दें, हाल ही में संपन्न हुए 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 समारोह में सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिला है, जिससे इंडियन सिनेमा का परचम दुनियाभर में लहरा गया है. इतना ही नहीं क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड्स 2023 में सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग के अवार्ड से नवाजा गया है. लेकिन इस गाने के पीछे जिनकी असली मेहनत हैं वो हैं प्रेम रक्षित.
'मैं वॉशरूम में खूब रोया'- प्रेम रक्षित
गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने पर सॉन्ग नाटू-नाटू के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने इस जीत पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, 'मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था, मैं अपने वॉशरूम में एक से डेढ़ घंटे तक रोया था, ऐसा लगा कि यह सच नहीं हो सकता, लेकिन वाकई में ऐसा हुआ, क्योंकि राजामौली सर ने इसपर खूब मेहनत की है, मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि यह सब दो हीरो जूनियर एनटीआर और राम चरण की कड़ी मेहनत की बदौलत हुआ है, यह दोनों बहुत शानदार डांसर हैं और किरवाणी सर के म्यूजिक ने तो जैसे दुनिया में आग ही लगा दी'.
कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित और एक्टर राम चरण
43 टेक और 20 दिन में तैयार हुआ था गाना 'नाटू-नाटू'
बता दें, प्रेम रक्षित ने बताया कि इस गाने पर डांस को तैयार करने में 43 टेक और 20 दिन का समय लगा था. प्रेम रक्षित ने बताया, 'मैंने इस गाने पर 20 दिनों तक मेहनत की. जब राजामौली सर ने मुझे इस गाने को तैयार करने को बोला तो मेरा पसीना छूट गया था, इस फुल ऑफ एनर्जी सॉन्ग पर दो सुपरस्टार को एक-साथ और वो भी बराबर नचाना मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था'.
ये भी पढ़ें : Naatu Naatu's Ukraine Connection: 43 टेक और 20 दिन के शूट से तैयार हुआ 'नाटू-नाटू' का यूक्रेन से ये है कनेक्शन