मुंबई:श्रीराम राघवन एक ऐसा नाम जिसे पोस्टर पर पढ़ते ही यह तय हो जाता है कि फिल्म की कहानी जबरदस्त और पैसा वसूल होगी. एक बार फिर उन्होंने यह साबित किया है अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के साथ. अंधाधुन से बेहिसाब पैसा और तारीफें लूटने के बाद राघवन ने पांच साल बाद फिर से एक थ्रिलर स्टोरी दर्शकों के सामने पेश की है मेरी क्रिसमस के रूप में. सस्पेंस थ्रिलर फिल्में पसंद करने वालों के लिए राम राघवन की तरफ से यह एक छोटा सा तोहफा है. जिसे बिना दो बार सोचे थियेटर जाकर देखा जा सकता है. मर्डर और सस्पेंस के बीच पनपी लव स्टोरी मेरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति जैसे कलाकार अपनी जबरदस्त एक्टिंग और कैमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है.
क्या है कहानी?
फिल्म की पूरी कहानी क्रिसमस की रात की है, जिसमें दो लोग मारिया (कैटरीना कैफ), अल्बर्ट (विजय सेतुपति) मिलते हैं जो एक-दूसरे से पूरी तरह अंजान हैं. चूंकी क्रिसमस की रात है तो सेलिब्रेशन लाजमी है. सेलिब्रेशन के बाद होती है डेट लेकिन किसी कैफे या सिनेमा हॉल में नहीं बल्कि कब्रिस्तान में. जब दोनों घर वापस आते हैं तो वहां उन्हें मिलती है एक लाश. अब यह लाश कहां से आई, इसे किसने मारा और इसका आगे क्या होगा. इसी के इर्द-गिर्द लिखी गई एक शानदार थ्रिलर स्टोरी जो आपको सोचने पर थोड़ा मजबूर करती है. एक सस्पेंस थ्रिलर का काम यही होता है कि वो आपको आखिर तक इस असमंजस में रखे कि अब क्या होगा. यह काम राम राघवन ने बखूबी किया है.
कास्टिंग कैसी है?
फिल्म की कास्टिंग देखकर शायद आपको लगे कि कैटरीना और विजय की ही जोड़ी क्यों? आपका अंदाजा गलत हो सकता है क्योंकि कैटरीना और विजय की कास्टिंग नई है लेकिन उनकी कैमिस्ट्री फिल्म में देखने लायक है. यही फिल्म का सरप्राइज है. कैटरीना की एक्टिंग कमजोर समझने वाले ये फिल्म जरूर देखने जाएं, बात करें अगर विजय सेतूपति की तो यह कहना गलत नहीं होगा कि विजय किसी भी रोल में फिट बैठ जाते हैं. फिल्म में विजय की छोटी-छोटी पंच लाइन और वन लाइनर सस्पेंस के बीच आपको हंसाएगे भी और और कहानी के आखिरी तक आपको बांधे भी रखेंगे.