मुंबई: सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना की सदस्य और मराठी अभिनेत्री दीपाली सैयद ने अपने पूर्व सहयोगी के खिलाफ मौत की धमकियों और माफिया लिंक का आरोप लगाते हुए बदनाम करने की शिकायत की है, इंडस्ट्री के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. नवंबर 2022 में सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल होने वाली सैयद ने अपने पूर्व पीए बाबूराव शिंदे द्वारा अहमदनगर में उनके खिलाफ कई आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि आरोपों में सैयद ने पाकिस्तानी नागरिकता ले ली थी, लंदन और दुबई में संपत्तियां खरीदी थीं और पाकिस्तान में माफिया डॉन्स के साथ उसके संबंध थे. ओशिवारा पुलिस ने शिंदे पर आईपीसी के विभिन्न आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है. सैयद ने कहा कि शिंदे ने आरोप लगाया कि उनका असली नाम 'सोफिया सैयद' था और उसने पाकिस्तानी नागरिकता ले ली थी, वहां एक बैंक खाता संचालित किया था, लेकिन भारत में रहने के लिए फर्जी पासपोर्ट हासिल किया और उसे खत्म करने की धमकी दी थी.