हैदराबाद :इंडियन सिनेमा ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रचा है और जो आज से 100 साल से भी ज्यादा समय पहले भी नहीं देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर अगस्त 2023 का महीना फिल्मों की कमाई और थिएटर्स पहुंचने वाले दर्शकों (फुटफॉल) के मामले में ऐसा एटम बम साबित हुआ है, जिसके धमाके की गूंज वर्ल्डवाइड सिनेमा में सुनाई दे रही है. इन दिनों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो हिंदी (गदर 2 और ओएमजी 2) और दो साउथ सिनेमा की फिल्में (जेलर और भोला शंकर) खूब पैसा कमा रही है.
यह सभी फिल्में मिलकर बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ पैसा कमा रही हैं, बल्कि कई नए रिकॉर्ड भी कायम कर पूराने रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा रही हैं. अब इंडियन सिनेमा के इतिहास में इन चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जो आज से 100 साल पहले कभी देखने को मिला था.
बता दें, सनी देओल स्टारर फैमिली-ड्रामा फिल्म गदर 2, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक्शन कॉमेडी फिल्म जेलर, अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 और मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई हैं. वहीं, जेलर इनसे पहले 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. इधर, इन चारों फिल्मों ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है.
इन फिल्मों ने रचा ये इतिहास