हैदराबाद :मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्ध मूसेवाला की हत्या की जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि सिंगर के हत्यारे सलमान खान को भी मौत के घाट उतारने की फिराक में थे और इस बाबत सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. अब इस मामले में नया खुलासा सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को चेतावनी दी गई है कि एक्टर को काले हिरण के शिकार के मामले में कभी भी माफ नहीं किया जाएगा. यह बयान का उस वक्त खुलासा हुआ था जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम सलमान खान को मिली धमकी की पड़ताल कर रही थी.
लॉरेंस ने सलमान खान को दिया ये मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली ने बताया है कि लॉरेंस ने अपने बयान में काले हिरण के मामले में सलमान खान को लेकर बयान दिया है कि इस केस का फैसला कोई अदालत नहीं करेगी. लॉरेंस चाहता है कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान इस मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हैं तो उनका गुस्सा ठंडा हो जाएगा. बिश्नोई का कहना है कि उनका समाज काले हिरण को उनके धर्म गुरु भगवान जुम्बेश्वर का पुनर्जन्म मानते हैं. इसलिए वे सलमान द्वारा उनका शिकार किए जाने की घटना से बुरी तरह आहत हैं.
कब मिली थी सलमान खान धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 5 जून को सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान बांद्रा बैंडस्टेण्ड पर अज्ञात लेटर मिला था. इस धमकी भरे खत में सलमान खान और सलीम खान को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की धमकी दी गई थी. इस केस की जांच के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि एक दफा सलमान कान को लॉरेंस का शार्प शूटर साइलेंसर गन ना होने की वजह से शूट नहीं कर पाया था.