दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Soha Ali Khan : हसबैंड कुणाल से बर्थडे पर मिला इतना प्यार, तो भाभी करीना ने भी दिया सोहा को ब्यूटिफुल सरप्राइज

Soha Ali Khan Birthday: सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के 45वें जन्मदिन पर उनके हसबैंड कुणाल खेमू और भाभी करीना कपूर खान ने उन्हें स्पेशल बधाई देने के लिए एक प्यारी पोस्ट शेयर की. बेबो ने सैफ अली खान, इनाया, तैमूर और अन्य के साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं.

HBD Soha Ali Khan
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 2:07 PM IST

मुंबई:सोहा अली खान आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं और सोशल मीडिया पर 'रंग दे बसंती' एक्ट्रेस के लिए खूब शुभकामनाएं आ रही हैं. लेकिन सबसे सबसे स्पेशल उनके हसबैंड की तरफ से विशेज मिली. कुणाल ने सोहा के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन लिखा,'हैप्पी बर्थडे माय ब्यूटिफुल'. वहीं सोहा की बहन सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ कुछ मनमोहक तस्वीरें शेयर कर सोहा को शुभकामनाएं दी हैं.

करीना ने बरसाया ननद सोहा पर प्यार
इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपनी ननद के जन्मदिन पर खूब प्यार बरसाया और उनकी जमकर तारीफ की. बेबो ने सोहा के साथ कुछ प्यारे पलों का एक का कलेक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया. इन तस्वीरों में सैफ अली खान, तैमूर, जेह, इनाया नौमी खेमू, शर्मिला टैगोर और अन्य भी शामिल हैं.

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो असेंबल शेयर किया. जिसमें सोहा की अनदेखी तस्वीरें शामिल हैं. इसकी शुरुआत बेबी इनाया नौमी खेमू के साथ करीना और सोहा की एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर से होती है. आगे, एक ग्रुप तस्वीर में सोहा को करीना, करिश्मा, रणधीर कपूर, बबीता, रीमा जैन और अन्य के साथ पोज देते हुए देखा गया. असेंबल में सैफ और करीना की शादी से सोहा अली खान की एक बड़ी पुरानी तस्वीर भी शामिल है. अपने भाई सैफ के आगे-आगे चलते हुए सोहा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पुरानी तस्वीरों में से एक में सोहा, सैफ और सबा अपने माता-पिता शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

एक प्यारी सी तस्वीर में सोहा अली खान और सैफ इनाया, बेबी जेह और तैमूर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक और तस्वीर वेकेशन की है, जिसमें सोहा, सैफ, शर्मिला टैगोर और बेबो एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में सोहा के साथ सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान भी हैं. मोंटाज को शेयर करते हुए, करीना ने लिखा, 'मेरी झंझट मुक्त, रीयल, फनी ननद को जन्मदिन की शुभकामनाएं…आपको ढेर सारा प्यार…बांद्रा के सभी शाकाहारी शुगर फ्री चॉकलेट केक आज आपके फ्रिज में होंगे…' पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, सोहा ने लिखा, 'थैंक्यू, लव यू'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details