दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kriti Sanon : 'परम सुंदरी' कृति सेनन ने भरी उड़ान, 9 साल के करियर में खोल डाला अपना प्रोडक्शन हाउस - कृति सेनन ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स

Kriti Sanon : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अभी अपनी बॉलीवुड करियर के 9 साल भी पूरे नहीं किए है और उन्होंने खुदा का प्रोड्क्शन हाउस खोल लिया है.

Kriti Sanon
कृति सेनन

By

Published : Jul 5, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 10:19 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन इन दिनों अपनी विवादित फिल्म आदिपुरुष से चर्चा में हैं. फिल्म में कृति ने मां सीता का रोल प्ले किया है, जो लोगों को पसंद नहीं आया है. कृति सेनन ने अपनी इस फिल्म की असफलता को दरकिनार करते हुए अपने फिल्मी करियर में बड़ा कदम उठाया है. कृति ने अपना खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स लॉन्च किया है.

कृति ने यह अहम कदम अपनी छोटी बहन नुपूर सेनन के साथ मिलकर उठाया है. कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को यह गुडन्यूज दी है और अपनी प्रोडक्शन हाउस के लोगो का एक वीडियो भी शेयर किया है. गौरतलब है कि कृति सेनन को अभी बॉलीवुड में आए 10 साल भी नहीं हुए हैं और अपना खुद का प्रोड्क्शन हाउस खोल लिया है.

सपनों का साकार करने चलीं परम सुंदरी

अपना प्रोड्क्शन हाउस लॉन्च कर कृति सेनन ने लिखा है, यह समय अब और आगे बढ़ने का है, मैंने अपने करियर के 9 साल शानदार बिताए हैं और अब मैंने बतौर एक्टर अपने करियर के लिए एक छोटा सा कदम आगे बढ़ाया है, मैं फिल्म के हर पहलुओं को प्यार करती हूं और अब समय आ गया है और आगे बढ़ने का, और ज्यादा सीखने का और ऐसी कहानियों को बताने का जो लोगों के दिल को छुए, मैं काफी एक्साइटेड हूं और अपने सपने को साकार करने जा रही हूं.

बता साल 2014 में कृति सेनन ने एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में एंट्री की थी फैंस को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी और फैंस ने टाइगर के साथ-साथ कृति को खूब प्यार दिया था.

ये भी पढे़ं : Kriti Sanon : 'आदिपुरुष' के विरोध से टूटीं 'सीता' कृति सेनन घर में ऐसे बहला रहीं अपना मन, सामने आईं तस्वीरें
Last Updated : Jul 5, 2023, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details