मुंबई:सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में लगातार विफल हो रहा है. 100 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंचने के बाद से फिल्म में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 12 वें दिन यानि गुरुवार को भी फिल्म के कारोबार में भारी गिरावट देखा गया. 43 फीसदी के गिरावट के साथ फिल्म महज 1.25 करोड़ रुपये के कारोबार पर सिमट गया. वहीं बाजार के जानकारों के अनुसार 13 वें दिन इसमें 10 फीसदी और गिरावट की उम्मीद है.
बता दें कि मल्टी स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी निर्देशित एक हिंदी एक्शन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसमें बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. मास-मार्केट फैमिली एंटरटेनर फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के निचले पैदान को छू रहा है.
पहले दिन 21 अप्रैल को फिल्म ने 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन 23 अप्रैल को 25.75 करोड़, तीसरे दिन यानि 23 अप्रैल 26.61 करोड़ करने में सफल रहा. इसके बाद से फिल्म के कारोबार में लगातार गिरावट होता दिख रहा है. चौथे दिन 24 अप्रैल को फिल्म महज 10.17 करोड़ कर पायी है. पांचवे दिन 25 अप्रैल को कारोबार 6.12 करोड़ पर पहुंच गया. इसके बाद छठे दिन 26 अप्रैल को महज 4.25 करोड़ रहा. सातवें दिन 27 अप्रैल को आंकड़ा गिरकर 3.50 करोड़ पहुंच गया.
आठवें दिन 28 अप्रैल को आंकड़ा 2.00 करोड़ पहुंच गया. नवें दिन 29 अप्रैल कारोबार सुधर कर 3.10 करोड़ पर पहुंचा. वहीं 10 वें दिन 30 अप्रैल को कारोबार में एक बार फिर से सुधार हुआ, इसके बाद आंकड़ा 3.50 करोड़ के करीब पहुंच गया. 11वें दिन यानि 01 मई को कारोबार में फिर से गिरावट देखी गई, जो 2.20 करोड़ पर पहुंच गया. 12वें दिन मई महीने की 2 तारीख को एकबार फिर से गिरावट देखी गई. यह आंकड़ा गिरकर 1.25 करोड़ पर पहुंच गया है. 13 मई के कारोबार को लेकर अनुमान महज 1.10 करोड़ का है. अब देखना है कि यह गिरावट आनेवाले समय में कितना नीचे जायेगे.
ये भी पढ़ें-PS 2 Collection Day 6 : 250 करोड़ के पास पहुंची 'पोन्नियिन सेलवन-2', 'भाईजान' की KKBKKJ की निकली जान