दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KKBKKJ Collection : 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 'भाईजान' की फिल्म का निकला दम, 12वें दिन कमाई हुई इतनी कम

KKBKKJ Day 12 Collection: सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स आफिस पर दम तोड़ते हुए दिख रही है. फिल्म के कलेक्शन में दूसरे सप्ताह में भारी गिरावट देखी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

KKBKKJ Collection
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान

By

Published : May 3, 2023, 1:01 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की ईद पर रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद अब गिरावट देखी जा रही है. 12वें दिन यानी 2 मई को फिल्म ने मुश्किल से अपने कलेक्शन में 1.50 करोड़ रुपये जोड़े में कामयाबी पाई. किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक हिंदी एक्शन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है.

फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं. 'किसी का भाई किसी की जान', जिसे मास-मार्केट फैमिली एंटरटेनर के माना जा रहा है, अजीत-स्टारर वीरम की रीमेक है. साउथ फिल्म अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. वहीं बॉलीवुड संस्करण बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रहा है.

आंकड़ों में बाक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले दिन - 21 अप्रैल 15.81 करोड़

दूसरे दिन - 23 अप्रैल 25.75 करोड़

तीसरे दिन - 23 अप्रैल 26.61 करोड़

चौथे दिन - 24 अप्रैल 10.17 करोड़

पांचवे दिन- 25 अप्रैल 6.12 करोड़

छठे दिन- 26 अप्रैल 4.25 करोड़

सातवें दिन- 27 अप्रैल 3.50 करोड़

आठवें दिन- 28 अप्रैल 2.00 करोड़

नवें दिन- 29 अप्रैल 3.10 करोड़

10 वें दिन- 30 अप्रैल 3.50 करोड़

11 वें दिन- 01 मई 2.20 करोड़

12 वें दिन- 2 मई 1.50 करोड़ (प्रारंभिक अनुमान)

वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इंडियन बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन 103.01 करोड़

इंडियन बॉक्स ऑफिस ग्रास कलेक्शन 122.63 करोड़

ओवरसीज ग्रास कलेक्शन 41.02 करोड़

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 163.65 करोड़

ये भी पढ़ें-PS 2 Collection Day 5 : बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या ने सलमान को पछाड़ा, जानें KKBKKJ से कितनी आगे निकली फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details