मुंबई: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की ईद पर रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद अब गिरावट देखी जा रही है. 12वें दिन यानी 2 मई को फिल्म ने मुश्किल से अपने कलेक्शन में 1.50 करोड़ रुपये जोड़े में कामयाबी पाई. किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक हिंदी एक्शन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है.
फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं. 'किसी का भाई किसी की जान', जिसे मास-मार्केट फैमिली एंटरटेनर के माना जा रहा है, अजीत-स्टारर वीरम की रीमेक है. साउथ फिल्म अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. वहीं बॉलीवुड संस्करण बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रहा है.
आंकड़ों में बाक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन - 21 अप्रैल 15.81 करोड़
दूसरे दिन - 23 अप्रैल 25.75 करोड़
तीसरे दिन - 23 अप्रैल 26.61 करोड़
चौथे दिन - 24 अप्रैल 10.17 करोड़
पांचवे दिन- 25 अप्रैल 6.12 करोड़
छठे दिन- 26 अप्रैल 4.25 करोड़
सातवें दिन- 27 अप्रैल 3.50 करोड़