मुंबई :बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की पत्नी, एक्ट्रेस और बीजेपी नेता किरण खेर कोरोना संक्रमित हो गई हैं. एक्ट्रेस ने बीते सोमवार (20 मार्च) सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. इस बाबत बीजेपी सांसद ने एक ट्वीट जारी किया था. गौरतलब है कि तीन साल पहले किरण खेर ब्लड कैंसर का शिकार हुई थीं. जानिए अब कैसी है एक्ट्रेस की तबीयत.
किरण खेर ने एक ट्वीट जारी कर लिखा है, 'मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं, बीते दिनों जिस किसी ने भी मुझसे मुलाकात की है, वो सभी अपना चेकअप जरूर करवाएं'. वहीं, अनुपम खेर अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की प्रेयर मीट में मौजूद हैं. बीती रात उन्होंने एक्टर की तस्वीर पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
इस बीमारी की शिकार हुई थीं एक्ट्रेस
बता दें, आज से तीन साल पहले एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि वह मल्टीपल मायलोमा नामक बीमारी का शिकार हो चुकी हैं. इसे एक तरह का ब्लड कैंसर कहा जाता है. हालांकि किरण ने इसका इलाज कराकर इससे जंग जीती थी. किरण के कैंसर से उबरने के बाद उनके पति अनुपम ने ही इसकी जानकारी दी थी. किरण खेर में अभी कोरोना के हल्के लक्षण बताए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि वह अपने कमरे में आराम कर रही हैं.
किरण खेर के बारे में जानें
साल 1983 में किरण खेर ने फिल्म 'आसरा प्यार दा' से फिल्मों में दस्तक दी थी. यह उनका पंजाबी फिल्म इडंस्ट्री में डेब्यू था, जहां उन्होंने पांच साल तक काम किया. इसके बाद साल 1988 में फिल्म पेस्तोंजी से एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. बॉलीवुड में किरण खेर का सिक्का चला और उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बना दिया. बॉलीवुड में दस्तक देने से पहले किरण ने एक्टर अनुपम खेर से साल 1985 में शादी रचा ली थी. इस शादी से कपल को कोई औलाद नहीं हैं, लेकिन किरण को पहली शादी से बेटा शिकंदर खेर हुआ था, जो मां के साथ ही रहते हैं.
ये भी पढे़ं : Anupam Kher : पल भर में टूटा 45 साल का साथ, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की मौत पर फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर