हैदराबाद :कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के छोटे से एक्टर रॉकिंग स्टार यश इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'केजीएफ' से इतना बड़ा धमाका कर देंगे, किसी ने सोचा भी नहीं था. फिल्म के दोनों भाग ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया है. अब फिल्म के तीसरे चैप्टर का ऑफिशियली एलान हो गया है, ऐसा लगता है. जी हां, अब एक बार फिर अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो. क्योंकि 'चैप्टर 3' से रॉकी भाई फेम एक्टर यश बड़ा तूफान लाने वाले हैं. दरअसल, 'केजीएफ 2' के आज 14 अप्रैल को एक साल पूरा होने पर फिल्म के तीसरे चैप्टर पर मेकर्स ने दर्शकों के लिए बड़ा हिंट छोड़ा है. यकीनन इस बात को जानने के बाद आपके रोंगटे खड़े होने वाले हैं कि फिल्म बाहुबली स्टार प्रभास 'रॉकी भाई' के मिशन में रोड़ा अटकाएंगे.
मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उससे फैंस की नींद उड़ने वाली है, क्योंकि जिनको लगता है कि चैप्टर 2 में समंदर में सोने के साथ रॉकी भाई की जिंदगी का सफर खत्म हो गया, वो गलत सोच रहे हैं. दरअसल, हमें जो कहानी सुनाई गई है, वो इस फिल्म का क्लाइमैक्स था ही नहीं. क्योंकि मेकर्स के इस वीडियो ने चैप्टर 2 के एंड की पूरी पोल खोलकर रख दी है.
चार साल कहां था रॉकी भाई ?