Merry Christmas Release: कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' अब इस Date को होगी रिलीज - कैटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट में फिर बदलाव हुआ है. मेकर्स ने फिल्म का दो पोस्टर जारी करते हुए नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है.
'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट
By
Published : Jul 17, 2023, 1:13 PM IST
|
Updated : Jul 17, 2023, 1:32 PM IST
मुंबई:कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट को लेकर एक बार फिर बदलाव किया गया है. मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का दो पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट की नई तारीख के बारे में जानकारी दी है. श्रीराम राघवन की निर्देशित यह फिल्म अब 15 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.
'मेरी क्रिसमस' के मेकर्स ने दो पोस्टरों के साथ नई रिलीज डेट की घोषणा की- एक हिंदी में और दूसरा तमिल में. पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया है, 'हमने क्रिसमस की खुशी के लिए इंतजार कम करने का फैसला किया है. 15 दिसंबर 2023 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
श्रीराम राघवन की आने वाली फिल्म हिंदी और तमिल में एक साथ शूट किया गया है. मेकर्स ने दो अलग-अलग पोस्टर के साथ दोनों भाषाओं में नई रिलीज की तारीख की घोषणा की है. यह फिल्म पहले क्रिसमस वीकेंड से पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी.
'मेरी क्रिसमस' कास्ट 'मेरी क्रिसमस' कैटरीना कैफ और श्रीराम राघवन की पहली तमिल फिल्म है. इस फिल्म में कैटरीना और सेतुपति के अलावा, हिंदी वर्जन में को-स्टोर्स संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं, जबकि तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं. फिल्म में एक चाइल्ड एक्टर परी को भी इंट्रोड्यूज किया गया है. बता दें कि अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे कैमियो में नजर आएंगे.