मुंबई: किंग खान शाहरुख खान के पठान की जबरदस्त सफलता के बीच एक्टर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म की बात करें तो 'शहजादा' की दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है. जानकारी के अनुसार फिल्म में कार्तिक, सलमान खान की फिल्म 'रेडी' के हिट गाने 'मैं करुं तो कैरेक्टर'... पर नाचते नजर आएंगे.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए फिल्म मेकर्स ने बदलाव की जानकारी दर्शकों के साथ शेयर की थी. फिल्म रिलीज डेट 10 फरवरी से 17 फरवरी हो गई है. अब नया अपडेट नए गाने को लेकर आ रहा है. जानकारी के अनुसार कार्तिक शहजादा फिल्म में सलमान खान को ट्रिब्यूट देते नजर आएंगे, जिसके तहत वह रेडी फिल्म के गाने पर डांस करते नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म में कैरेक्टर ढीला है में नजर आने वाले हैं. कार्तिक, सलमान खान को कैरेक्टर ढीला है 2.0 के साथ ट्रिब्यूट देने वाले हैं.