दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस फिल्म की सेट पर पहली मुलाकात के बाद चढ़ा था करण-बिपाशा पर प्यार का रंग, आज हैं हमसफर - करण बिपाशा शादी

9 साल तक एक्टर जॉन अब्राहम को डेट करने के बाद बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी. फिल्म अलोन की सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई थी. इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिपाशा ने फिल्म अलोन के सेट की एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर की है.

etv bharat
करण-बिपाशा

By

Published : Jun 7, 2022, 6:38 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड बिपाशा बसु एक सफल अभिनेत्री रही हैं. एक्टर जॉन अब्राहम के साथ उनका रिश्ता करीब 9 सालों तक चला था. हालांकि उन्होंने करण सिंह ग्रोवर को अपना हमसफर चुना है. उनकी लव स्टोरी का पहला दिन आज के ही दिन शुरु हुआ था. करण और बिपाशा दोनों की पहली मुलाकात 7 जून को फिल्म 'अलोन' की सेट पर हुआ था.

बता दें कि बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'अलोन' की एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा #अलोन … 7 जून 2014 के सेट पर साथ काम करने का हमारा पहला दिन. #मंकीलोव #थ्रोबैक. मुलाकात के बाद कुछ महीने एक दूसरे को डेट करने के बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने शादी कर ली थी. करण की ये तीसरी शादी थी.

आगे बता दें कि टीवी और फिल्म स्टार करण सिंह ग्रोवर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. वह कई खूबसूरत बालाओं को डेट और तीन शादियां कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार करण ने बिपाशा को प्रपोज किया था. हालांकि बिपाशा ने हां कहने में समय लिया था. समय लेने के बाद बिपाशा ने एक्टर का प्रपोजल स्वीकार कर लिया था. 2016 के अप्रैल महीने में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आज दोनों खुशहाल शादीसुदा लाइफ बिता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details